हरियाणा सरकार ने की सोनाली फोगाट की मौत की CBI जांच कराने की सिफारिश, MP के दौरे पर आ रही है ICRT टीम; जानें आज की बड़ी खबरें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
हरियाणा सरकार ने की सोनाली फोगाट की मौत की CBI जांच कराने की सिफारिश, MP के दौरे पर आ रही है ICRT टीम; जानें आज की बड़ी खबरें

BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है..





हरियाणा सरकार ने की सोनाली फोगाट की मौत की CBI जांच कराने की सिफारिश



हरियाणा सरकार ने सोनाली फोगाट की मौत की CBI जांच कराने के लिए अपनी सिफारिश कर दी है। हरियाणा के गृह विभाग की ओर से गोवा के गृह सचिव को इस बारे में लेटर भेजा गया है। हरियाणा सरकार ने लेटर में लिखा है कि सोनाली फोगाट BJP की लीडर थीं और 2019 में पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुकी थीं। इसलिए राज्य सरकार की ओर से इस मामले की CBI जांच कराने की सिफारिश की जाती है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उम्मीद जताई कि सीबीआई जांच होगी तो सारे तथ्य सामने आ सकेंगे। साथ ही विज ने ये भी कहा कि  गोवा पुलिस की टीम जब भी हरियाणा आएगी तो यहां की पुलिस जांच में उसका पूरा सहयोग करेगी। सोनाली की मौत गोवा में हुई थी इसलिए इस केस को CBI को सौंपने-न सौंपने का अंतिम फैसला गोवा सरकार ही करेगी। वैसे गोवा में भी बीजेपी की ही सरकार है तो सीबीआई जांच के ऐलान में कोई दिक्कत नहीं आएगी।



आज से मध्यप्रदेश के दौरे पर ICRT टीम



यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस समेत कई देशों के प्रतिनिधियों वाली एक आईसीआरटी टीम आज से मप्र के दौरे पर आ रही है। टीम का नेतृत्व आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनशिप के एमडी  डॉ. हेरोल्ड गुडविन करेंगे। ये टीम प्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा करेगी। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ग्राम स्टे, स्थानीय भ्रमण, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेगी। एमपी टूरिज्म बोर्ड 'इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म' का आयोजन कर रहा है इसी के तहत ये प्रतिनिधि मंडल यहां पहुंच रहा है।



मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी



मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान में कर्मचारियों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 अगस्त 2022 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। कंपनी  नियमित कर्मचारियों को 1 मार्च 2022 से सातवें वेतनमान में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही थी और अब  3 प्रतिशत की बढोतरी करते हुए 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा।



दीवाली पर कई शहरों में रिलायंस लॉन्च करेगा 5-G नेटवर्क सुविधा



इस साल दिवाली पर देश के महानगरों समेत कई प्रमुख शहरों में रिलायंस 5-जी नेटवर्क की सुविधा शुरू कर देगा। सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक में रिलायंस के मुकेश अंबानी ने ये ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की बात करें तो रिलायंस ये सुविधा भोपाल और  इंदौर में शुरू कर सकता है। ट्राइ ने देशभर के जिन 5 शहरों में 5-जी की टेस्टिंग की थी उसमें भोपाल भी शामिल था। रिलायंस ग्रुप मेट्रो सिटीज के बाद देश के बाकी शहरों में इसकी शुरुआत करेगा और दावा है कि सिर्फ 18 महीने में यानी दिसंबर 2023 तक जियो की 5-जी सर्विस देश के हर कोने में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही इस एजीएम में रिलायंस जियोमार्ट के जरिए व्हाट्सएप से किराना खरीदी करने के बारे में भी प्रेजेंटेशन दिया गया। यानी व्हाट्सएप के जरिए किराना सामान खरीदा जा सकेगा।


latest news today news Sonali Phogat death case CBI inquiry News update ताजा खबरें मध्यप्रदेश के दौरे पर आईसीआरटी टीम बड़ी खबरें आज की खबरें सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश ICRT team on MP tour