/sootr/media/post_banners/a779c1df662431363f3d644f9f95d598f3cd2a306f333125b7ca87d9a975418f.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिला है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत भर्ती होने जा रही है। अभ्यर्थी अब व्यापमं के वेबसाइट पर जाकर 18 से 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की डेट 26 सितंबर से 16 अक्टूबर तक निर्धारित थी।
इस दिन होगा पेपर
जानकारी के अनुसार सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा, अंगूल चिह्न, प्रश्नाधीन दस्तावेज, कंप्यूटर और रेडियो), प्लाटून कमांडर के आठ रिक्त पदों के लिए प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को होगी। परीक्षा 2 से 4.15 बजे तक चलेगी।
इन 13 पदों पर भर्ती के लिए डीकेएस में इंटरव्यू आज
इधर, डीकेएस पीजी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में ब्लड कैंसर विशेषज्ञ समेत 13 पदों पर भर्ती के लिए आज (19 अक्टूबर) वॉक इन इंटरव्यू होगा। इसमें यूरो सर्जरी में एक पद एसोसिएट प्रोफेसर का है। असिस्टेंट प्रोफेसर का केवल एक पद ब्लड कैंसर विशेषज्ञ के लिए है। पांच सीनियर और छह जूनियर रेसीडेंट पदों पर भी भर्ती की जाएगी। सीनियर रेसीडेंट के पद न्यूरो सर्जर, यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, एनीस्थिस्यिा, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में खाली हैं। जूनियर रेसीडेंट की नियुक्ति जरूरत के अनुसार विभिन्न विभागों में की जाएगी।
इतनी मिल रहा वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर को 1.15 लाख, एसोसिएट प्रोफेसर को 2 लाख व प्रोफेसर को 2.25 लाख रुपए महीना वेतन दिया जा रहा है। नेहरू मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को 95 हजार, एसोसिएट प्रोफेसर को 1.55 लाख व प्रोफेसर को 1.90 लाख रुपए सैलरी मिल रही है।
पीएससी ने तीन अभ्यर्थियों की पदस्थापना की
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक कुलसचिव के पद पर चयनित तीन अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत फखरूद्दीन कुरैशी को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, दिग्विजय कुमार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग व टेमन लाल को संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा-अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है। अभ्यर्थियों को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थाई रूप आगामी आदेश तक विश्वविद्यालयों में पदस्थ किया जा रहा है।