कोरबा में कार-बाइक की भिड़ंत में मासूम समेत 3 की मौत; बिलासपुर में यात्री बस की टक्कर में 10 से ज्यादा यात्री घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरबा में कार-बाइक की भिड़ंत में मासूम समेत 3 की मौत; बिलासपुर में यात्री बस की टक्कर में 10 से ज्यादा यात्री घायल

KORBA. कोरबा और बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कोरबा में हुए हादसे में मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं बिलासपुर-रायपुर हाईवे में भी सड़क हादसा हुआ है। बिलासपुर में खड़े ट्रेलर से यात्री बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 15 से 20 यात्रियों को चोटें आई है। 



कोरबा सड़क हादसा



कोरबा में 1 युवक अपने बाइक से ससुराल जा रहा था। गुरसिया-जटगा मार्ग पर सलिहाभांठा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। हादसे में मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बांगों पुलिस मामले की जांच कर रही है।



खड़े ट्रेलर से यात्री बस की भिड़ंत



वहीं बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में भी सड़क हादसा हुआ है। बिलासपुर में खड़े ट्रेलर से यात्री बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 15 से 20 यात्रियों को चोटें आई है। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिर्री थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।



यातायात व्यवस्था पर उठ रहे सवाल



आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की मौतें हो रही हैं। इसके बाद यातायात व्यवस्था पर प्रश्न चिंन्ह लग रहे हैं। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने, बिना सेफ्टी के वाहन चलाने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ की खबरें Korba-Road accident Bilaspur 3 killed Korba road accident Bus accident Bilaspur 1 dozen passengers injured Bilaspur कोरबा-बिलासपुर में सड़क हादसा कोरबा सड़क हादसे में 3 की मौत बिलासपुर में बस हादसा बिलासपुर में 1 दर्जन यात्री घायल