DURG: नंबर प्लेट पर अपर कलेक्टर लिखी गाड़ी को लेकर पुलिस ने की पूछताछ तो मचा बवाल, महिला अधिकारी का आरोप पुलिसकर्मी थे नशे में

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
DURG: नंबर प्लेट पर अपर कलेक्टर लिखी गाड़ी को लेकर पुलिस ने की पूछताछ तो मचा बवाल, महिला अधिकारी का आरोप पुलिसकर्मी थे नशे में

Durg। देर रात चेकिंग के दौरान अमलेश्वर पुलिस ने एक सफ़ेद रंग की कार को रोका जिसके नंबर प्लेट पर अपर कलेक्टर लिखा था। गाड़ी को एक युवक चला रहा था।पुलिस के अनुसार उसने युवक को हिदायत के बाद गाड़ी सहित जाने दिया। कुछ देर बाद अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अपने भाई और भांजे के साथ थाने पहुँची और उन्होंने आरोप लगाया कि, रात्रि गश्त टीम शराब के नशे में है और बदतमीजी से बात कर गाली-गलौज किए हैं। इस पर दुर्ग एसपी ने समूचे स्टाफ़ का मेडिकल करा मेडिकल रिपोर्ट जारी कर दी। सभी की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है। अपर कलेक्टर के सार्वजनिक आरोप पर दुर्ग पुलिस की ओर से सार्वजनिक की गई मेडिकल रिपोर्ट में वीडियो भी जारी किया गया है।





अपर कलेक्टर तनुजा का फ़ोन बंद

 इस पूरे मामले में सरगुजा में पदस्थ तनुजा सलाम ही सवालों के घेरे में हैं। उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फ़ोन किया गया लेकिन दो बार घंटी जाने के बाद फ़ोन बंद हो गया। इस मसले को लेकर जब भी उनका पक्ष मिलेगा हम उसे पाठकों तक पहुँचाएँगे।बहरहाल पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह दावा है कि, रात को जब अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अपने भाई के साथ थाने पहुँची तो उन्होंने पाटन के नायब तहसीलदार डीकेश्वर साहू नायब तहसील आलोक वर्मा को थाने बुलवाया और उनके ज़रिए थाने के स्टाफ़ का एमएलसी कराया गया, जिसमें अल्कोहल नहीं पाया गया।





पुलिस ने जारी किया थानेदार का वीडियो

  दुर्ग पुलिस ने कुछ घंटो के बाद थानेदार का वीडियो भी जारी कर दिया जिसमें वे अल्कोहल टेस्ट देते दिख रहे हैं। दुर्ग पुलिस ने इस टेस्ट की रिपोर्ट भी जारी की है जिसमें अल्कोहल रिपोर्ट निगेटिव आई है।


छत्तीसगढ़ Durg News Surguja chhatisgarh दुर्ग भिलाई amleshwar police ad collector Tanuja Salam Durg sp Abhishek pallav car checking तनुजा सलाम अपर कलेक्टर अमलेश्वर पुलिस अभिषेक पल्लव