रायपुर में AICC के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज, राजीव भवन में मतदान के लिए तैयारियां शुरू

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में AICC के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज, राजीव भवन में मतदान के लिए तैयारियां शुरू

RAIPUR. रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज हो गई है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरुर मैदान में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में मतदान होंगे। जहां AICC की ओर से बनाए गए प्रदेश के 307 डेलिगेट्स वोट करेंगे । 



संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दी जानकारी



चुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि अभी दोनों प्रत्याशियों का रायपुर दौरा तय नहीं हुआ है। दोनों फोन पर ही सभी डेलिगेट्स से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई 15 अक्टूबर को रायपुर पहुचेंगे। जानकारी के मुताबिक अगर दोनों प्रत्याशी रायपुर आते हैं तो उनके लिए कांग्रेस भवन में हाल उपलब्ध कराने के साथ ही बैठक की व्यवस्था भी की जाएगी ।



कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी



कांग्रेस अध्यक्ष के प्रत्याशी का छत्तीसगढ़ दौरा अभी तय नहीं है लेकिन कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला तय है। पहले चुनाव के संबंध में एक बड़ी खबर यह सामने आ रही थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार खड़गे जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे। वे यहां के प्रतिनिधियों से भेंट कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।



कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान



कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए छत्तीसगढ़ से 307 प्रतिनिधि हैं, जो मतदान करेंगे। इसके लिए राजीव भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष, सीएम भूपेश बघेल समेत सभी प्रतिनिधि वोट डालेंगे। 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन यह तय हो जाएगा कि पार्टी की कमान कौन संभालेगा।

 


छत्तीसगढ़ की खबरें news of Chhattisgarh Who will national president Congress stirring about election Congress President Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor field कौन होगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरुर मैदान में