Jashpur। नेशनल ट्राइबल कमीशन के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने एसपी जशपुर को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।नंद कुमार साय लोकसभा सांसद, राज्यसभा सदस्य और विधायक सहित संगठन में प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।बीजेपी के क़द्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने शिकायत में लिखा है कि उनकी तस्वीर के साथ फ़ेसबुक पर “मैं बीजेपी छोड़ूँगा”समेत कई आपत्तिजनक भ्रामक बातें और फ़र्ज़ी जानकारी उनके हवाले से लिखी और फैलाई जा रही है।इस पर अविलंब कार्यवाही करें।जशपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
इस पाेस्ट पर भड़के साय
दरअसल फ़ेसबुक पर किसी यूज़र ने ( जिसका नाम शिकायत में दिया गया है) नंद कुमार साय की तस्वीर के साथ यह लिख दिया है - “अगर भाजपा 2023 विधानसभा चुनाव में वापसी करती है तो मैं राजनीति छोड़ दूँगा, मैं खुद नहीं चाहता कि परदेशिया बहुल भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाए, मुझे नज़र अंदाज किया गया.. मेरे अपने लोगों को संवैधानिक हक़ अधिकार से दूर किया गया..मैं भाजपा छोड़ने वाला हूँ”
इस पोस्ट के नीचे हैश टेग संभार के साथ सोशल मीडिया ले परापत लिखा गया है,जिसका यह अर्थ है कि फेसबुक यूजर को वह पोस्ट साेशल मीडिया पर मिली।
बोले साय,चुनाव सामने इसलिए साजिश,ये हरकत साजिश का हिस्सा
बीजेपी के इस दिग्गज नेता को लेकर वायरल किए जा रहे पोस्ट को जिसने देखा वो चौंक गया। नंद कुमार साय “दो टूक अंदाज” में बात करने की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं, संस्कृत के प्रकांड विद्वान नंद कुमार साय ने 2013 से 2018 के बीच तत्कालीन भाजपा सरकार के क्रियाकलापों को लेकर संगठन और सत्ता को चेताया था, हालाँकि उनकी सुनी नहीं गई लेकिन बीजेपी अपनी सत्ता भी नहीं बचा पाई। हालाँकि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साय के तेवर सख़्त तो रहे,और तीन पंचवर्षीय भाजपा शासनकाल में दो पंचवर्षीय उनका तत्कालिन सत्ता प्रमुख खेमे से सीधा टकराव बाजरिया बयान के होता रहा,नंद कुमार साय प्रदेश में जबकि बीजेपी की सरकार थी, तब आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग उठाते भी देखे सुने गए। हालांकि बीजेपी के प्रति उनके समर्पण पर कभी किसी को शंका नही हुई।नंद कुमार साय ने द सूत्र से कहा
चुनाव सामने है,इसलिए साजिश रची जा रही है ताकि मेरी छवि को नुकसान पहुंचे।यह फर्जी बातें लिख कर मेरी तस्वीर के साथ फेसबुक में पाेस्ट करना साजिश का हिस्सा है। मैने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी जशपुर से की है, मैं इसकी शिकायत रायपुर में भी करूंगा। आखिर यह साजिश कौन रच रहा है इसका खुलासा बेहद जरूरी है।