पत्नी को वाइस मैसेज भेजकर चलती ट्रेन से ही कूदा था सागर, सीट पर रखा मोबाइल पहुंच गया था जीआरपी के पास

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पत्नी को वाइस मैसेज भेजकर चलती ट्रेन से ही कूदा था सागर, सीट पर रखा मोबाइल पहुंच गया था जीआरपी के पास

BILASPUR. भनवारटंक के अमरनाला पुल से 80 फीट नीचे मिली मुंगेली निवासी सागर की मौत का राज आखिरकार खुल गया है। उसने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से छलांग लगाई थी। इससे पहले अपनी पत्नी को वाइस मैसेज भी भेजा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। फिर ट्रेन की सीट पर मोबाइल को छोड़ दिया था, जो बाद में जीआरपी के पास पहुंच गया था।



यह है पूरा मामला



रेलवे के ट्रैकमेन ने 24 अक्टूबर को युवक की लाश को खाई में गिरा हुआ देखा था, जिसने बेलगहना चौकी पुलिस को सूचना दी थी। वहीं 25 अक्टूबर को पुलिस ने चार किलोमीटर का दुर्गम रास्ता पैदल तय कर लाश को बरामद किया। इसके बाद शव को मालगाड़ी में रखकर भिजवाया गया। इस बीच युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुंगेली के वार्ड 14 निवासी सागर कुमार घिरे पिता प्रेम कुमार के रूप में हुई थी। इधर, जब से सागर के परिजनों को उसका वाइस मैसेज मिला था, वे परेशान हो गए थे। इस बीच उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो फोन जीआरपी के अफसरों ने उठाया। उन्होंने बताया कि एक यात्री को ये मोबाइल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की एक बोगी की सीट से मिला था, जिसे उसने जीआरपी के पास जमा कराया था।



पुलिस मामले की जांच कर रही



यह सुनते ही परिजनों की आशंका हकीकत में तब्दील होने लगी। लेकिन, वे यकीन नहीं कर पा रहे थे। बाद में पुलिस की ओर से उनके पास सागर की लाश मिलने की सूचना आ गई। इसके बाद उन्होंने बताया कि सागर पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। इसलिए वे उसकी निगरानी करते थे। फिर वह कैसे बिलासपुर पहुंचा और वहां से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हुआ ये पता ही नहीं चल पाया। सिर्फ उसका वाइस मैसेज ही उसकी पत्नी के फोन पर मिला था। अब बेलगहना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Bilaspur News बिलासपुर न्यूज Youth body found under Amarnala bridge committed suicide by jumping from a moving train अमरनाला पुल के नीचे युवक का शव मिला चलती ट्रेन से कूदकर की खुदकुशी