बोलीं छजकां अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी- मेरे और अमित के जीवित रहते छजका का विलय BJP में नहीं होगा,BJP में जबरन विलय की साज़िश असफल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बोलीं छजकां अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी- मेरे और अमित के जीवित रहते छजका का विलय BJP में नहीं होगा,BJP में जबरन विलय की साज़िश असफल

Raipur.छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) की सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी ने कहा है कि,जनता कांग्रेस (जे) का भाजपा में जबरन विलय करने की साज़िश असफल हुई है।यह बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का हिस्सा था।इस षड्यंत्र में दोनों विधायक ( धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा ) ना केवल शामिल थे बल्कि खाका तैयार कर रहे थे। विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा अमित जोगी को लेकर कही गई टिप्पणी को ख़ारिज करते हुए डॉ श्रीमती रेणु जोगी ने अमित जोगी को श्रवण कुमार करार दिया है।



बीजेपी पर हमलावर

  छजकां से निकाले गए विधायक धर्मजीत सिंह के मसले पर विस्तार से चर्चा करने श्रीमती रेणु जोगी सागौन बंगले पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी पर हमलावर थीं। उनके साथ उनके पुत्र अमित जोगी भी मौजूद थे। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए श्रीमती रेणु जोगी ने कहा




“यह बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का हिस्सा था,छजकां का जबरन बीजेपी में विलय करने और पार्टी को हथियाने का षड्यंत्र था, जिसमें दोनों विधायक दिल्ली में छत्तीसगढ़ बीजेपी की तत्कालीन प्रभारी से मिलते रहे और षड्यंत्र का खाका तैयार करते रहे।पार्टी के अस्तित्व को बचाने हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, हमें भारी मन से निष्कासन की कार्रवाई करनी पड़ी।”





मेरे और अमित के ज़िंदा रहते बीजेपी में विलय नहीं




 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी ने कहा

“मैं यह स्पष्ट कर दूँ कि,मेरे जीवित रहते और अमित के जीवित रहते, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का भाजपा में विलय नहीं होगा।”


chhatisgarh डॉ रेणु जोगी ने बेटे अमित जोगी को श्रवण कुमार बताया धर्मजीत पर ऑपरेशन लोटस के षड्यंत्र का खाका तैयार करने का आरोप रेणु ने कहा मेरे और अमित के जीवित रहते पार्टी का विलय भाजपा में संभव नहीं