Raipur।संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत राजधानी में आने वाले सात दिनों तक रहेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत आगामी दस से 12 सितंबर तक आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में मार्गदर्शन देंगे। इस समन्वय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक 36 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। अखिल भारतीय समन्वय बैठक हर वर्ष आयोजित होती है, लेकिन इस बार इसका केंद्र रायपुर है।
क्या है समन्वय बैठक
संघ हर वर्ष समन्वय बैठक आयोजित करता है। इस बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठन के निर्धारित अपेक्षित प्रतिनिधि उपस्थित होते हैं।इस बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठन वर्ष भर की रुपरेखा कार्ययोजना और बीते वर्ष के निर्धारित लक्ष्यों को लेकर पूरी जानकारी प्रस्तुत करते हैं। आवश्यक होने पर भावी कार्ययोजना में संशोधन का मार्गदर्शन मिलता है।
36 संगठन, 250 प्रतिनिधि, बीजेपी से केवल 2 को प्रवेश
इस समन्वय बैठक में 36 संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री संगठन महामंत्री को उपस्थित होना है। इनकी कुल संख्या 250 है।इन संगठनों में बीएमएस के हिरण्यमय पंड्या और बी सुरेंद्रन,विहिंप के आलोक कुमार और मिलिंद परांडे,अभाविप के आशीष चौहान और निधि त्रिपाठी, भारतीय किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती से रामकृष्ण राव और जीएम काशीपति,राष्ट्रसेविका समिति से वंदनीया शातांक्का और अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम से रामचंद्र खराड़ी और अतुल जोग शामिल हैं।
इस बैठक में बीजेपी से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष उपस्थित रहेंगे।