RAIPUR : टैंकर की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती की मौत, बुआ का जन्मदिन मना लौट रही थी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR : टैंकर की चपेट में आई स्कूटी सवार युवती की मौत, बुआ का जन्मदिन मना लौट रही थी


Raipur।बुआ का जन्मदिन मनाकर चाचा के साथ घर लौट रही युवती की तेज रफ़्तार टैंकर की चपेट में आने से मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा बाल बाल बच गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर ने पहले ठोकर मारी, जिससे स्कूटी सवार चाचा भतीजी गिर गए, टैंकर चालक ने टैंकर रोकने के बजाय उसे बढ़ा दिया जिससे युवती ही काव्या की मौत हो गई।में सवार होकर अपने चाचा के साथ के भिलाई लौटने के दौरान उन्हें तेज रफ्तार टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। हादसा  मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज पर  हुआ।



बुआ का जन्मदिन मनाकर लौट रही थी युवती

 जामुल निवासी यश  किरण अपनी भतीजी बी काव्या को लेकर अपनी दीदी के घर बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम परदा गए थे। वहां से  दोनों स्कूटी से भिलाई लौट रहे थे, तभी पीछे  से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें ठोकर मार दी। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक हादसे के बाद टैंकर छोड़कर फ़रार है।


Mandir hasoud scooty death girl Raipur News छत्तीसगढ़ hit मौत रायपुर स्कूटी सवार युवती टैंकर Chhattisgarh ठोकर