/sootr/media/post_banners/6a628af32c932fdb0347911c44d1ed9faca8da6ff40b35722d2d293b6806ec3f.jpeg)
BHOPAL. सैर भी खबर भी.. आप सुन रहे द सूत्र पॉडकास्ट। जानिए, आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर हमारी नजर रहेगी..
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन
राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा का आज दूसरा दिन है। अगले 18 दिन तमाम राज्यों से होते हुए ये यात्रा 30 सिंतबर को केरल पहुंचेगी। उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी। मध्यप्रदेश की बात करें तो भारत जोड़ो यात्रा 24 नंवबर को बुरहानपुर पहुंचेगी। भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ के मौके पर मौजूद न रहने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खेद जताया। उन्होंने लिखा कि मेडिकल चेकअप होने के कारण मैं ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पाई। इसके लिए मुझे खेद है। तो वहीं यात्रा शुरू करने से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को तिरंगा सौंपा। इस दौरान दोनों नेताओं ने तिरंगे को सलामी भी दी।
सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली में डेरा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। बुधवार को नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू से मुलाकात की। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की विपक्ष की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनने के लिए नीतीश कुमार कई राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्ष के चेहरे को लेकर एकराय बनाने में जुटे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में RSS के चिंतन शिविर का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरएसएस की चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है। संघ के इस चिंतन शिविर में देश अलग-अलग कोनों से बड़े पदाधिकारी भी रायपुर पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरएसएस प्रमुख भागवत का स्वागत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आरएसएस प्रमुख भागवत हमारे बनाए गौठान भी देखने चाहिए। एयरपोर्ट के सामने बने मानस भवन में संघ की बैठक चल रही है। ये बैठक 9 सितंबर तक होगी। ये पहला मौका है जब 7 दिनों तक रायपुर में रहकर ही मोहन भागवत देश में RSS की दशा, दिशा पर चिंतन करेंगे। 7 से नौ सितंबर तक भागवत केंद्रीय टोली की आगामी कार्ययोजना तैयार करेगी।
एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला
एशिया कप में भारत का तीसरा और आखिरी सुपर-4 मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा। आपको बता दें भारत अपने तीन शुरूआती मैच में से केवल एक ही मैच जीता है। श्रीलंका और पाकिस्तान के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज्यादा हैं।