केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ वरिष्ठ IAS एम गीता वेंटिलेटर पर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ वरिष्ठ IAS एम गीता वेंटिलेटर पर

Raipur। छत्तीसगढ़ कैडर की 1997 बैच की वरिष्ठ IAS एम गीता की तबियत बेहद नाज़ुक है। उन्हे बी एस कपूर अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनका किडनी का उपचार चल रहा है।तड़के अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल पहुँचते तक वे अचेत हो गईं।




  श्रीमती एम गीता के साथ उनकी माँ हैं जबकि बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत उनके पति तथा तकनीकि क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा बेटा अभी दिल्ली नहीं पहुँच पाए हैं।श्रीमती एम गीता के साथ नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस मौजूद हैं।श्रीमती एम गीता मौजुदा समय में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और भारत सरकार के कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर पदस्थ हैं।




  IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ ने द सूत्र को बताया

“एम गीता जी की तबियत गंभीर है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, बी एल कपूर अस्पताल में ही उनका पूर्व से उपचार चल रहा था, इसलिए जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें वहाँ ही ले ज़ाया गया है, उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है”


ventilator support केंद्रीय प्रतिनियुक्ति वेंटीलेटर एम गीता वरिष्ठ आईएएस 1997 batch new delhi kidney m geeta छत्तीसगढ़ senior ias Chhattisgarh