छत्तीस​गढ़िया ओलंपिक में एक और मौत, अब महिला खिलाड़ी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

छत्तीस​गढ़िया ओलंपिक में एक और मौत, अब महिला खिलाड़ी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से एक बुरी खबर सामने आई है। एक और खिलाड़ी की मौत हो गई है, राजधानी रायपुर के MMI अस्पताल में भर्ती घायल महिला खिलाड़ी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि 3 दिन पहले ही कबड्डी खेल के दौरान रायगढ़ में एक खिलाड़ी की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी मौत से सनसनी मच गई है। आज से जोन स्तर के खेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शुरू हो गए हैं। 



जानकारी के अनुसार माकड़ी ब्लॉक के ग्राम मांझीबोरंड में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान महिला खिलाड़ी घायल हो गई थी। इसको इलाज के लिए रायपुर के MMI अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया।



छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मौत की खबर से सनसनी 



प्रदेश में पहली बार आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर एक ओर जहां लोगों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर मौत की लगातार खबरों ने खलबली मचा दी है। वहीं अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का पहला चरण खत्म होने के बाद आज से जोन स्तर की प्रति​योगिता की शुरूआत हो रही है। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं दूसरे चरण में पहले के मुकाबले खेल में और ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा।



छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल है ये 14 खेल



छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में  14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ और लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 8 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया जाएगा। जोन बनाने का दायित्व पंचायत के ग्रामीण विकास विभाग के नामित अधिकार का होगा


छत्तीसगढ़ की खबरें Chhattisgarh Olympics छत्तीसगढ़ ओलंपिक news of Chhattisgarh chhattisgarhia olympics female player dies second phase of chhattisgarhia olympics begins छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला खिलाड़ी की मौत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा चरण शुरू
Advertisment