नरसिंहपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद आज पंचतत्व में होंगे विलीन, 19 दिन तक केरल में रहेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद आज पंचतत्व में होंगे विलीन, 19 दिन तक केरल में रहेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

BHOPAL. सैर भी.. खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को दी जाएगी समाधि



शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती रविवार (11 सितंबर) को ब्रह्मलीन हो गए। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में माइनर हार्ट अटैक आने के बाद उनका निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि शंकराचार्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज कर्नाटक के बेंगलुरु में इलाज चल रहा था। कुछ ही दिनों पहले शंकराचार्य आश्रम लौटे थे। आश्रम प्रबंधन का कहना है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की पार्थिव देह पर चंदन लगाकर उनके शिष्य शृंगार करके अंतिम दर्शन के लिए रखेंगे। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को सोमवार को शाम 5 बजे परमहंसी गंगा आश्रम में समाधि दी जाएगी। ऐसे में सोमवार को कई दिग्गजों की नरसिंहपुर में पहुंचने की संभावना है।



कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का छठवां दिन



आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का छठवां दिन है। रविवार को भारत जोड़ो यात्रा ने तमिलनाडु से केरल में प्रवेश कर लिया। ऐसे में अब ये यात्रा अगले 19 दिनों तक केरल में रहेगी। यात्रा का केरल में प्रवेश के दौरान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और सांसद के.सुधाकरण, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर सहित अन्य नेताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। तमिलनाडु सीमा के करीब पारस्साला से केरल में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 19 दिनों में मलप्पुरम में निलांबर की 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे। ये यात्रा 14 सितंबर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी और 17 सितंबर को अलप्पुझा पहुंचेगी। इसके बाद 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से गुजरेगी। 23 सितंबर को ये यात्रा त्रिशूर पहुंचेगी।



सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एण्ड इंटेलिजेंस समिट-2022 का आयोजन



राजधानी भोपाल में आज मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एण्ड इंटेलिजेंस समिट-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सुबह 10 बजे स्वर्ण जयंती भवन में होगा। इस दौरान देशभर के साइबर एक्सपर्ट इसमें शामिल होंगे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की समि‍ट सायबर सुरक्षा और अपराध नियंत्रण का प्रासंगिक और सराहनीय प्रयास है। अर्थव्‍यवस्‍था डिजिटल, कैशलेस की ओर अग्रसर है। ऐसे में सायबर सुरक्षा की मजबूती बहुत जरूरी है। कोविड काल में सायबर अपराधों में अत्‍याधिक बढ़ोत्तरी देखी गई। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के अपराध घटित हुए। समिट में मध्यप्रदेश सहित अन्‍य राज्‍यों के तीन हजार से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।



जैकलीन फर्नांडीज से आज होने वाली पूछताछ स्थगित



दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से आज होने वाली पूछताछ को स्थागित कर दिया  है। पूछताछ को पोस्टपॉन करने के लिए जैकलीन ने दिल्ली पुलिस निवेदन किया था। ऐसे में अगली पूछताछ के लिए दिल्ली नया समन जारी करेगी। दरअसल दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के रंगदारी मामले में जांच में शामिल होने के लिए उन्हें तलब किया था। सूत्रों का कहना है कि जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए बताया था कि वे 2 सितंबर को जांच में शामिल नहीं हो पाएगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पहले से पता था।


News update today news latest news big event big news आज की खबरें बड़ी खबरें ताजा खबरें