RAIGARG: खड़ी मालगाड़ी से शंटिंग इंजन टकराया,तीन डब्बे डिरेल, महकमे में हड़कंप

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIGARG: खड़ी मालगाड़ी से शंटिंग इंजन टकराया,तीन डब्बे डिरेल, महकमे में हड़कंप

Raigarh। रेल्वे साईडिंग में खड़ी मालगाड़ी से शंटिंग इंजन टकरा गया,जिससे तीन डब्बे डिरेल हो गए हैं। हादसा कैसे हुआ, एक ही ट्रैक पर शंटिंग इंजन कैसे आया,यह सवाल है जिसकी जाँच शुरु हो चुकी है। घटना के बाद इंजन का बड़ा नुक़सान हुआ है।



ज़ोन से दुर्घटना राहत रेल रवाना

 मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर मिलते ही ज़ोन कार्यालय बिलासपुर से दुर्घटना राहत कोच रवाना कर दिया गया है। घटना की जाँच के लिए ज़ोनल कार्यालय से अधिकारियों का दल रायगढ़ के लिए रवानगी ले चुका है।


Raigarh News तीन डब्बे डिरेल रायगढ़ investigation on टक्कर Bilaspur News मालगाड़ी chakradharnagar छत्तीसगढ़ derailed goods train बिलासपुर chhatisgarh
Advertisment