Raipur। आख़िरकार मनाने की सारी कोशिशें असफल हुईं, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पंचायत विभाग को वापस लेने की कोशिशों को ख़ारिज कर दिया और सदन में आज की कार्यवाही के समापन के ठीक पहले मुख्यमंत्री बघेल ने सदन को यह सूचित किया कि, पंचायत विभाग अब मंत्री रविंद्र चौबे को सौंपा जाता है।राज्य सरकार ने राजपत्र में उक्त प्रभार परिवर्तन का प्रकाशन भी कर दिया है। मंत्री सिंहदेव ने ट्विट कर मंत्री रविंद्र चौबे को शुभकामनाएँ दी हैं।
मंत्री सिंहदेव ने पत्र भेज दे दिया था इस्तीफ़ा
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री बघेल को पत्र भेजकर इस्तीफ़ा दे दिया था। मंत्री सिंहदेव ने पत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए वित्त विभाग से राशि ना मिलने, पेसा एक्ट में परिवर्तन किए जाने, मुख्यमंत्री समग्र विकास में भारसाधक मंत्री की सिफ़ारिश पर समीक्षा के लिए मुख्य सचिव और सचिव की समिति बनाए जाने और मनरेगा कर्मियों की हड़ताल को साज़िश बताते हुए, हटाए गए एपीओ को वापस नियुक्ति दिए जाने की बातें लिखीं थीं।
मंत्री सिंहदेव के पत्र में उल्लेखित विषयों पर सरकार मौन
मंत्री टी एस सिंहदेव ने पत्र में जिन बातों का उल्लेख किया था, उनमें से किसी भी विषय पर सरकार की ओर से ना तो सदन के भीतर स्पष्टीकरण दिया गया और ना तो सदन के बाहर कोई सफ़ाई पेश की गई।मंत्री सिंहदेव का पत्र जो सीएम बघेल को संबोधित था, उसकी जानकारी और उसमें उल्लेखित विषय सार्वजनिक हो चुके थे, लेकिन सीएम बघेल ने यह कह दिया कि, उन तक पत्र नहीं पहुँचा है। देर शाम विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री बघेल के समर्थक माने जाने वाले कुछ विधायकों और तीन मंत्रियों ने विधायक दल की बैठक में उपस्थित संगठन प्रभारी पी एल पुनिया के समक्ष मंत्री सिंहदेव के पत्र को राज्य सरकार के खिलाफ और बेहद असुविधा उत्पन्न करने वाला बताया। संगठन प्रभारी पुनिया ने तब पूरे मामले में कुछ विधायकों जिनकी संख्या क़रीब 11 बताई गई उसको आलाकमान तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। कथित रुप से यह खबरें भी तैरीं कि, कई विधायकों से एक पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए हैं, जिसे कि लेकर पी एल पुनिया ने दिल्ली रवानगी ली, इस पत्र पर कथित रुप से हस्ताक्षर करने वाले विधायकों की संख्या को लेकर अलग अलग दावों के बीच यह खबर भी तैर गई कि, कई विधायकों ने हस्ताक्षर को ख़ारिज कर दिया है। लेकिन ना तो पुष्टि इस बात की हुई कि कोई पत्र में विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं, और ना ही इस बात की ही पुष्टि हुई कि,विधायकों ने हस्ताक्षर को ख़ारिज किया है।
मंत्री चौबे ने कहा CM बघेल के विश्वास पर खरा उतरुंगा
सदन में आज की कार्यवाही के समापन के ठीक पहले मुख्यमंत्री बघेल ने सदन को जानकारी दी कि, पंचायत विभाग का प्रभार कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को सौंप दिया गया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा -
“मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो विश्वास जताया है, मेरा पूरा प्रयास होगा कि मैं उस पर खरे उतरुं”
मंत्री सिंहदेव ने किया ट्विट
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का दायित्व मिलने के कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्विट कर मंत्री रविंद्र चौबे को शुभकामनाएँ दी हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लिखा
“कैबिनेट के अनुभवी सहयोगी श्री रविंद्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं”