Raipur। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के महंगाई के मुद्दे को उठाने, मोदी सरकार को दोषी बताए जाने के मसले पर कहा है कि, मुझे ख़ुशी है कि, कांग्रेस को धरना देने के लिए भी मेरे चित्र की जरुरत पड़ती है। विदित हो कि, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस जब जब आक्रामक होती है, वह स्मृति ईरानी की उन तस्वीरों को सामने लाती है जिसमें स्मृति इरानी महंगाई के मसले पर आंदोलन करते दिखती हैं। अमेठी से सांसद और केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी इसी मसले को लक्ष्य कर के तंज कर रहीं थीं।
उनका नेता देश में कब, विदेश में कब, खुद कांग्रेस नहीं जानती
मंत्री स्मृति ईरानी ने महंगाई के मसले पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा
“मुझे इस बात की ख़ुशी है कि,कांग्रेस के नेतृत्व को धरना करने के लिए भी स्मृति ईरानी के तस्वीर की दरकार होती है,उनका नेतृत्व इतना खोखला हो गया है कि उनके नेता देश में कब हैं और विदेश में कब हैं शायद ही उनके कार्यकर्ताओं को पता होता है। जहां तक महंगाई का मसला है तो पेट्रोल में 9 रुपए और डीज़ल में 7 रुपए घटा कर के महंगाई का भार जनता पर ना पड़े इसलिए एक लाख करोड़ का बोझ प्रधानमंत्री ने भारत की सरकार पर रखा।सिलेंडर में 200 रुपए की कमी कर बहनों को सौग़ात दी।मुफ़्त का राशन हो,मुफ़्त की वैक्सीन हो या एक लाख करोड़ का डीज़ल पेट्रोल दाम कम कर दबाव लेना, राष्ट्रहित में भारत सरकार काम करते रहती है।हमारा सवाल यह है कि कांग्रेस की सरकार अपने प्रदेशों में दाम कम क्यों नहीं करती”
सोशल मीडिया आईटी सेल को कड़ी नसीहत
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक दिवसीय दौरे में बीजेपी आईटी सेल की बैठक ली।उन्होंने दो टूक शैली में कहा
“सोशल मीडिया आपको केवल नेता बना सकता है।पर यदि चुनाव जीतना है तो बूथ पर काम करना होगा।सोशल मीडिया केवल माध्यम है उससे ज़्यादा कुछ नहीं।ज़मीन पर रहिए ताकि हक़ीक़त से मुकम्मल रुबरू रहें”
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने बच्चे से पूछा ट से क्या
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नया रायपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी गईं,जहां उन्होंने बारहखड़ी बच्चों से पढ़वाई,उन्होंने एक बच्चे से पूछा ट से क्या तो जवाब आया टमाटर, उन्होंने पूछा टमाटर खाए हो, बच्चों ने मुस्कुरा कर कहा - हाँ।