नारायणपुर में अज्ञात बीमारी से अब तक 15 ग्रामीणों की मौत, अबूझमाड़ इलाके में फैली दहशत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नारायणपुर में अज्ञात बीमारी से अब तक 15 ग्रामीणों की मौत, अबूझमाड़ इलाके में फैली दहशत

NARYANPUR. जिले के अबूझमाड़ इलाके में अज्ञात बीमारी के चलते कई ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इस अज्ञात बीमारी के कारण बीते डेढ़ महीने में लगभग 15 महिला-पुरुषों ने अपनी जान गवां दी है। बता दें कि अबूझमाड़ के गांव रेकावाया, डूंगा, पीडियाकोट इलाको में अज्ञात बीमारी के चलते लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 



अगस्त में बीमारी ने दी दस्तक



इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बीते अगस्त से इस बीमारी ने इलाके में दस्तक दी और अभी तक 15 लोगों की जान जा चुकी हैं और सरहदी बीजापुर जिले में मृतकों की संख्या और भी ज्यादा है। शरीर में सूजन आने के बाद मौत हो जाती है।



1 हफ्ते में फूल जाता है शरीर



ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी में पैर से सूजन आना शुरू होता है और 1 हफ्ते के अंदर पूरा शरीर फूल जाता हैं और मरीज की मौत हो जाती हैं। इस बीमारी में जवान लड़के लड़कियां ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। नारायणपुर के रेकावाया अंतिम छोर पर बसा रेकावाया गांव में सात पारा है जहां सभी को अज्ञात बीमारी ने जकड़ लिया है।



मेडिकल टीमें हुईं रवाना



बीते डेढ़ माह से इस अज्ञात बीमारी ने 15 लोगों की जान ले ली है पर जिले की मेडिकल टीम ना ही प्रशासन का कोई अमला इस गांव में पहुंचा है। ग्रामीण इस बीमारी से लड़ने झाड़-फूंक का सहारा ले रहे हैं। वहीं बीजापुर जिले के भैरमगढ़ गांव से स्वास्थ अमले की टीम गांव की ओर रवाना हो चुकी है, वहीं आज नारायणपुर जिले से भी स्वस्थ अमले की टीम रेकवाया, पिडीयाकोट और आसपास के गांवों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रवाना किया जा रहा।


बीमारी से लोगों में दहशत नारायणपुर में बीमारी का कहर छत्तीसगढ़ में अज्ञात बीमारी panic among people due to disease havoc of disease in Narayanpur Unknown disease in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment