वर्मी कंपोस्ट खाद में मिट्टी और गिट्टी! BJP आंदोलित,जारी किए 2 वीडियाे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
वर्मी कंपोस्ट खाद में मिट्टी और गिट्टी! BJP आंदोलित,जारी किए 2 वीडियाे

Raipur। छत्तीसगढ़ में बीजेपी यह आरोप लगाती रही है कि वर्मी कंपोस्ट और कंपोस्ट खाद के नाम पर सरकार किसानों को केवल मिट्टी सौंप रही है जिसमें खाद जैसा कुछ भी नहीं है।  बीजेपी ने इसे लेकर तीन दिनाें के भीतर दो वीडियो जारी कर दिया है, पहला वीडियो पूर्व विधायक और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने जारी किया है। वीडियो में नवीन मार्कण्डेय खाद की गुणवत्ता दिखाते हुए सोसायटी में ही धरने पर बैठते भी दिख रहे हैं।जबकि दूसरे वीडियाे में भाजपा किसान मोर्चा इसी वर्मी कंपोस्ट और कंपोस्ट खाद को लेकर यह आरोप लगा रही है कि,वर्मी कंपोस्ट के बोरे में वजन तीस किलो बताया जा रहा है जबकि तौलने में यह 22 से 26 किलो ही निकला है और खाद की जगह केवल मिट्टी है।






क्या है वीडियो में



बीजेपी की ओर से वायरल वीडियो में यह बताया गया कि खाद के नाम पर जो पदार्थ दिया जा रहा है उसमें गिट्टी और मिट्टी है, वहीं वह काग़ज़ भी दिखाया जा रहा है जिसके आधार पर बीजेपी इस वीडियो में आरोप लगा रही है कि, किसान को अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद ख़रीदने को बाध्य किया जा रहा है, इस वीडियो में यह भी बताया गया कि,किसान को प्रति बोरा निर्धारित मात्रा से कम खाद भी दी जा रही है।तीन दिन पहले नवीन मार्कण्डेय की ओर से जारी वीडियो के बाद देर शाम बीजेपी की ओर से यह माँग भी सामने आई कि, किसानों को बाध्य कर दिए गए घटिया स्तर के वर्मी कंपोस्ट खाद पर सरकार को मुआवज़ा देना चाहिए, वहीं इस अमानक वर्मी खाद की सप्लाई और बिक्री पर रोक लगनी चाहिए।



    बीजेपी ने अब इस मसले को मुद्दा बना लिया है। बीजेपी किसान मोर्चा इस मामले को लेकर प्रदेश भर में आज धरना प्रदर्शन कर रही है।प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत राजधानी में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास के नेतृत्व में किसान मोर्चा जोरा सहकारी समिति में पहुंचा,जहां खाद और मात्रा को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा ने भी वीडियाे जारी कर दिया है। बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने भी वीडियाे जारी कर वर्मी कंपोस्ट को केवल मिट्टी और मानक से कम मात्रा का बताया है। पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय और गौरीशंकर श्रीवास का व्यक्तव्य कुछ यूं है −



ये खाद के नाम पर केवल गिट्टी और मिट्टी है, जिससे किसान को केवल नुक़सान है, सरकार ने बाध्यता रखी है कि उन्हें प्रति एकड़ मान से वर्मी कंपोस्ट ख़रीदना ही होगा, वह अमानक खाद भी तीस किलो की जगह बीस किलो दे रहे हैं, हाल ये है कि किसानों को वर्मी खाद लिए बग़ैर दूसरा खाद नगदी कुछ नहीं दिया जा रहा है।वायरल वीडियो में यह साफ़ दिख रहा है कि, सूखे गोबर को पीस कर मिट्टी मिलाते हैं और पानी डाल देते हैं। मिट्टी गिट्टी स्पष्ट दिख रहा है। चुंकि बाध्यता रखे हैं कि लेना ही होगा तो किसान ले रहा है लेकिन वहीं पर सोलह बोरी किसान छोड़कर भी चला गया। किसान यदि यह वर्मी कंपोस्ट नहीं लेगा तो उसे आवश्यक बाक़ी चीज़ें नहीं मिलेंगी और यह वर्मी कंपोस्ट उसके खेत का सिवा नुक़सान के अलावा और कुछ नहीं करेगा तो किसान मजबूरी में ले रहा है पर उपयोग नहीं कर रहा है,किसान मोर्चा की यह मांग है कि इसे लेने की बाध्यता तत्काल समाप्त करे।










  कांग्रेस बोली पीएम कार्यालय के सामने करें प्रदर्शन



   बीजेपी किसान मोर्चा के इस प्रदर्शन काे लेकर कांग्रेस ने इस मसले को लेकर बयान जारी करते हुए बीजेपी से कहा है कि, वह दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करे। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा



 बीजेपी को प्रदर्शन करना है तो सीधे दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने प्रदर्शन करे,क्याेंकि राज्य सरकार ने जब प्रदेश के लिए खाद उर्वरक मांगा तो मांग में पचास फीसदी कटाैती के साथ आपूर्ति की गई।सीएम बघेल ने खाद की कमी की वजह से किसानाें से आग्रह किया कि,वे वैकल्पिक खाद का प्रयाेग करें, जिसका कई किसानाें ने प्रयाेग किया भी है। भाजपा की केंद्र सरकार खाद उर्वरक उपलब्ध नही कराती,भूपेश बघेल सरकार सस्ते दरों पर वैकल्पिक खाद दे रही है तो उसमें भी बीजेपी को तकलीफ है। बीजेपी किसानाें के हित का विरोध कर रही है।







  जिला प्रशासन की जांच रिपाेर्ट भी आनी है



कृषि साख सेवा सहकारी समिति टेकारी (कुंडा) विकासखंड आरंग जहां पर पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने वर्मी खाद को लेकर वीडियाे जारी किया था उसे लेकर जिला प्रशासन ने उप संचालक कृषि  रायपुर को टेकारी समिति में भंडारित वर्मी खाद की जांच हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी रायपुर के नेतृत्व में जांच दल गठित करने निर्देशित किया था,जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई थी कि, गठित जांच दल द्वारा वर्मी खाद का नमूनें एकत्रित कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया जावेगा। प्रयोगशाला से परीक्षण परिणाम प्राप्ति उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।इस जांच प्रतिवेदन की रिपोर्ट तीन दिन में आनी थी,तब तक के लिए उर्वरक निरीक्षक ने टेकारी समिति में रखे उपरोक्त स्टॉक के विक्रय पर रोक लगा दी थी। जांच प्रतिवेदन के तीन दिन आज ही पूरे भी हो रहे हैं, हो सकता है देर शाम या कल तक रिपोर्ट सामने आ जाए।


कांग्रेस Chhattisgarh Raipur गौरीशंकर श्रीवास बीजेपी किसान मोर्चा आंदोलन पत्थर navin markandey kisan morcha vermicompost खाद वर्मी कंपोस्ट खाद में मिट्टी जिला प्रशासन रायपुर