Balrampur-Ramanujganj।शराब के आदतन युवक को शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर गर्दन ही काट दी। घटना आरागाही गाँव की है, जहां तड़के दीपचंद ने 65 वर्षीय पिता नंदे भुईंयाँ से शराब के लिए पैसे माँगे, पिता ने इनकार करते हुए उसे डाँटा तो दीपचंद ने कुल्हाड़ी से पिता पर ऐसा वार किया कि, गर्दन ही अलग हो गई।
पुलिस हिरासत में हत्यारोपी बेटा
शराब के लिए पैसे नहीं देने और डांट लगाने पर पिता की नृशंस हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। घटना की रिपोर्ट मृतक नंदे के बड़े बेटे ने दर्ज कराई है।ख़ौफ़नाक इस घटना से इलाक़े में सनसनी है।