SA vs इंग्लैंड: रबाडा की हैट्रिक से जीता साउथ अफ्रीका, फिर भी नहीं मिली सेमीफाइनल में एंट्री

author-image
एडिट
New Update
SA vs इंग्लैंड: रबाडा की हैट्रिक से जीता साउथ अफ्रीका, फिर भी नहीं मिली सेमीफाइनल में एंट्री

6 नवंबर को टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका (SA) ने इंग्लैंड (South africa vs england) को 10 रन से हरा दिया। इसके बाद भी साउथ अफ्रीका की टीम को सेमीफानइल में एंट्री नहीं मिली है। सेमीफाइनल (Semi Finale) में पहुंचने के लिए SA की टीम को इंग्लैंड को 131 या उससे कम रन पर रोकना था। रनरेट की वजह से साउथ अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया को सेमी में पहुंच गई है। वहीं, इस मैच में पहले बैटिंग करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 189 रन बनाए। 190 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जीत के करीब थी। लेकिन आखिरी ओवर में रबाडा (Rabada) की हैट्रिक के कारण साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 10 रन से जीत लिया।

साउथ अफ्रीका ने दिया था 190 रनों का टारगेट

वैन डेर डूसेन की नाबाद 94 रनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 190 रनों का लक्ष्य दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से डूसेन और एडेन मार्करम ने 52 गेंदों में 103 रनों की अच्छी साझेदारी की. इग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और मोईन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। डेविड मलान ने 33, जेसन रॉय ने 20, जॉनी बेयरस्टो ने 1, लियाम लिविंगस्टोन ने 28, इयोन मोर्गन ने 17, क्रिस वोक्स ने 7 रनों का योगदान दिया। क्रिस जॉर्डन खाता नहीं खोल पाए। आदिल रशीद 2 और मार्क वुड 1 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 3 विकेट लिए। ड्वेन प्रीटोरियस और तबरेज शम्सी 2-2 विकेट चटकाए. एनरिक नोर्किया को एक विकेट मिला।

आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन

इंग्लैंड को अंतिम 2 ओवर में 25 रन बनाने थे। प्रिटोरियस ने 19वें ओवर में 11 रन दिए। अब अंतिम ओवर में 14 रन बनाने थे। कागिसो रबाडा ने पहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7) को आउट किया। दूसरी गेंद पर कप्तान ऑयन मॉर्गन (17) आउट हो गए। तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन आउट हुए। इसके साथ रबाडा की हैट्रिक भी पूरी हो गई। ओवर में सिर्फ 3 रन बने।

The Sootr T20 वर्ल्डकप South africa vs england रबाडा SA vs इंग्लैंड semifinale south africa won the match england loosing match australia semifinale