30 सितंबर को नहीं चलेगी साउथ बिहार और आजाद हिंद एक्सप्रेस, तलाश लें दूसरी ट्रेन नहीं तो होगी परेशानी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
30 सितंबर को नहीं चलेगी साउथ बिहार और आजाद हिंद एक्सप्रेस, तलाश लें दूसरी ट्रेन नहीं तो होगी परेशानी

RAIPUR. नवरात्रि या दशहरा की छुट्टी पर घर जाने की योजना बना रहे होंगे या फिर कोई जरूरी काम से कहीं जाना हो और 30 सितंबर को आजाद हिंद या साउथ बिहार में टिकट बुक करा लिए हैं तो सावधान हो जाएं। रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को इस दिन रद्द कर दिया है। इसलिए कोई दूसरा विकल्प या ट्रेन तलाश लें वरना परेशानी में फंस सकते हैं।



संबंधित स्टेशन पर नहीं पहुंचीं ट्रेन



पिछले दिनों रायगढ़ से झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच चौथी लाइन का काम किया जा रहा है जिसमें से ई रेलवे स्टेशन को इससे जोड़ने का काम किया गया था। ऐसे में दोनों दिशाओं की 66 ट्रेनों कर रद्द कर दिया गया था। इसमें पुणे से हावड़ा और हावड़ा से पुणे तक चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया था। इसके साथ ही राजेंद्र नगर से दुर्ग और दुर्ग से राजेंद्र नगर तक चलने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस भी इसमें शामिल थी। काम पूरा करने के बाद इन सभी रद्द ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है। इसमें ये दोनों ट्रेनों को भी शुरू किया गया है लेकिन अब दिक्कत ये बताई जा रही है कि एक से दूसरी ओर जाने वाली दोनों ट्रेनें 29 सितंबर तक तो चल रही हैं लेकिन वापसी के लिए जिस रैक को वहां से 30 सितंबर के लिए रवाना किया जाता वो संबंधित स्टेशन पर पहुंची ही नहीं हैं तो बिना रैक के कैसे रवाना करें। इसी के चलते आजाद हिंद एक्सप्रेस इस दिन पुणे से रवाना नहीं होगी। इसके साथ ही साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से रवाना नहीं हो पाएगी।



नहीं किया उपाय, आप तो व्यवस्था बना ही लें



ये और बात है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे दूसरी ट्रेनों की रिजर्व में रखी रैकों या बोगियों को जोड़कर चला सकता था पर ऐसा नहीं किया गया है। अब चाहे जो भी हो, दोनों ट्रेनों की सुविधा तो मिलने से रही। समझदारी तो इसी में है कि दूसरी ट्रेन या साधन से सफर करने की योजना बना लें ताकि ऐन वक्त पर परेशानी न हो।


CG News छत्तीसगढ़ की खबरें 2 train will not run 30 September raipur South Bihar and Azad Hind Express 30 सितंबर को 2 ट्रेनें नहीं चलेंगी साउथ बिहार और आजाद हिंद एक्सप्रेस