Raipur तेज रफ़्तार स्कूटी खड़े ट्रक से टकराई, मौक़े पर दो की मौत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Raipur  तेज रफ़्तार स्कूटी खड़े ट्रक से टकराई, मौक़े पर दो की मौत

Raipur।सिलतरा (raipur siltara)इलाके में स्थित ओव्हरब्रीज पर तेज रफ्तार स्कूटी खड़े ट्रक से जा टकराई (colided with truck) हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौक़े पर ही मौत (spot death)हो गई।मृतकों की पहचान चंगेराभाटा निवासी मनीष देवांगन और गुढियारी निवासी नीतीश आगरकर के रुप में हुई है।



स्कूटी की रफ़्तार तेज थी, नियंत्रित नहीं कर पाए

 मनीष और नीतीश दोनों दोस्त थे, और घर लौट रहे थे।स्कूटी की रफ़्तार बेहद तेज थी, ऐसा लगता है कि उन्हें रायपुर बिलासपुर मार्ग पर मौजूद ओवरब्रीज पर खड़े ट्रक के होने का आभास ही नहीं हो पाया और सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराए जिससे मौक़े पर ही दोनों की मौत हो गई है।पुलिस ने ओव्हरब्रीज पर ट्रक को खड़ी करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।


स्कूटी truck death राष्ट्रीय राजमार्ग छत्तीसगढ़ ट्रक मौत रायपुर scooty Chhattisgarh रायपुर-बिलासपुर Raipur Bridge siltara nh