एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका और पाकिस्तान, इस हफ्ते रिलीज होगी बॉलीवुड मूवी मोदी जी की बेटी; जानें बड़ी खबरें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका और पाकिस्तान, इस हफ्ते रिलीज होगी बॉलीवुड मूवी मोदी जी की बेटी; जानें बड़ी खबरें

BHOPAL. सैर भी.. खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका और पाकिस्तान



एशिया कप-2022 का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।  श्रीलंका एशिया कप का मेजबान है लेकिन सुरक्षा कारणों से वो टूर्नामेंट अपने देश में नहीं कर पाया। एशिया कप श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने दो बार जीता है। इसी बीच टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के साथ शेड्यूल भी जारी हो गया है। साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आ रही है। 28 सितंबर को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। ये मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुर में होगा। 2 अक्टूबर को दूसरा टी20 मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा।



OnePlus के अपकमिंग फोन को लेकर नई जानकारी



OnePlus के अपकमिंग फोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। कंपनी ने हाल में ही OnePlus 10T लॉन्च किया है और अब नया डिवाइस लाने की तैयारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही OnePlus 11 लॉन्च कर सकती है। चीनी टिप्स्टर की मानें तो OnePlus 11 सीरीज इस साल ही लॉन्च हो सकती है। यह कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज होगी।



आश्विन मास रविवार से शुरू



हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना यानी आश्विन मास रविवार से शुरू हो चुका है। ये महीना व्रत-त्योहारों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगा। ये महीना मां दुर्गा को समर्पित होता है। इसकी शुरुआत शुरुआत पितृपक्ष से हो रही है, जिसमें दान-धर्म के कार्य किए जाएंगे। बीच में शारदीय नवरात्र आएंगे, जबकि आखिर में शरद पूर्णिमा और विजयदशमी पडे़गा। यह महीना 11 सितंबर से 9 अक्टूबर तक रहेगा।



रायपुर में RSS की 3 दिवसीय बैठक



रायपुर के जैनम मानस भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिनी बैठक चल रही है। 10 सितंबर से शुरू हुई बैठक का समापन 12 सितंबर की शाम को होगा। बैठक में देशभर के 36 संगठनों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। आरएसएस की बड़ी बैठक को आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रायपुर पहुंच चुके हैं। नड्डा समापन तक बैठक में ही रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है।



अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा



गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह ऑटो ड्राइवर्स और सफाई कर्मचारियों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुनेंगे। केजरीवाल का कहना है कि गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है और आम आदमी पार्टी राज्य की जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने गुजरात की जनता से विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा है।



इस हफ्ते रिलीज होगी बॉलीवुड मूवी मोदी जी की बेटी



बॉलीवुड फिल्म मोदी जी की बेटी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसे देखने के बाद दर्शकों को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में  पित्तोबाश त्रिपाठी, अवनि मोदी और विक्रम कोच्चर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर एडी सिंह हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें एक लड़की बुर्खा पहने हाथ जोड़े नजर आ रही है। वहीं उसके सामने कई चैनल्स के माइक रखे नजर आ रहे हैं।


latest news today news News update नई खबरें ताजा खबरें बड़ी खबरें आज की खबरें big news