RAIPUR:छत्तीसगढ़ पुलिस का बयान - ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया, ज़बर्दस्ती साथ ले गई

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:छत्तीसगढ़ पुलिस का बयान - ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया, ज़बर्दस्ती साथ ले गई

Raipur।राहुल गांधी के वायनाड पर दिए बयान को राजस्थान के संदर्भ में दिखाए जाने के मसले पर जी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन के खिलाफ कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा स्थानीय सिविल लाइन थाने में दर्ज अपराध पर गिरफ्तार करने पहुँची छत्तीसगढ़ पुलिस और यूपी की ग़ाज़ियाबाद पुलिस के बीच जमकर बहस और बवाल की खबरों के बीच राजधानी पुलिस ने बयान जारी कर ग़ाज़ियाबाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया है।रायपुर पुलिस द्वारा जारी बयान निम्नलिखित है




“प्रार्थी श्री देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रायपुर में दिनांक 3.7.22 को अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 153-A, 295-A, 504, 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 120B, 467, 469, 471 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध आरोपी रोहित रंजन  के ख़िलाफ़ दर्ज  किया गया हैl उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गयी है जो गाजियाबाद में है lप्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए सक्षम न्यायालय के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट की तामीली हेतु रायपुर पुलिस की टीम आज सुबह आरोपी के ग़ाज़ियाबाद स्थित निवास पहुँची थी. आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ़्तारी की प्रक्रिया कर रही थी. स्थानीय पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा वॉरंट दिखाने के बावजूद आरोपी को ज़बरदस्ती अपने साथ ले गयी और गिरफ़्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया”





 अब आगे क्या

   इस मसले पर अब छत्तीसगढ़ पुलिस आगे क्या करती है, नज़रें टिकी हुई हैं।पंक्तियों के लिखे जाने तक ग़ाज़ियाबाद पुलिस की ओर से केवल वही जानकारी सार्वजनिक है जो कि एंकर रोहित रंजन के ट्विट के जवाब में ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने लिखी है। ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने लिखा है

“प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौक़े पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी”

  ग़ाज़ियाबाद पुलिस का यह ट्विट सुबह 8 बजकर 34 मिनट का है, इसके बाद जी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन के विषय पर ग़ाज़ियाबाद पुलिस का सोशल मीडिया खाता मौन है।इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के पास वैधानिक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यह सवाल फ़िलहाल तो अनुत्तरित है कि, इस वक्त एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर ला सकेगी या नहीं।



publive-image




obstructed gaziabad police ग़ाज़ियाबाद पुलिस statement एंकर रोहित रंजन Raipur News छत्तीसगढ़ गिरफ्तारी रायपुर Raipur Police Chhattisgarh
Advertisment