BILASPUR: युंका का प्रदर्शन, 2 बैल सजाए सँवारे,1पर लिखा ED और 1 पर लिखा CBI,हांकने वालों को मोदी शाह का मास्क लगाया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BILASPUR: युंका का प्रदर्शन, 2 बैल सजाए सँवारे,1पर लिखा ED और 1 पर लिखा CBI,हांकने वालों को मोदी शाह का मास्क लगाया

Bilaspur। युवक कांग्रेस ने अजीबोग़रीब प्रदर्शन किया है। युकां ने ईडी की गांधी परिवार पर हो रही कार्यवाही के विरोध में दो बैल सजा संवार कर उन पर ईडी और सीबीआई का तख्ता लगा दिया, और शहर में घुमाते रहे।



बैलगाड़ी में बैठाए हांकने वालों को मोदी और शाह का मास्क बनाया

युवक कांग्रेस ने बैलों को जिस बैलगाड़ी में जोता और शहर में घुमाया, उसे जो दो लोग हांक रहे थे, उनके चेहरे पर मोदी और शाह का मास्क लगा दिया। युवक कांग्रेस के आशीष मोनू अवस्थी ने इस प्रदर्शन को स्पष्ट करते हुए कहा

“जो देश की सर्वोच्च एजेंसियों का हाल हैं वहीं हमने प्रदर्शित किया है।युंका मानती है कि,हाल यह है कि, चरवाहे बैलों के ज़रिए खेत बनाने के बजाय खेत बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए हमने बैल गाड़ी पर सीबीआई और ईडी को बैल जबकि चरवाहे के रुप में मोदी और शाह बताया है।”


ED Bilaspur News protests narendra modi छत्तीसगढ़ Youth Congress युवक कांग्रेस CBI बैलगाड़ी Amit Shah बिलासपुर chhatisgarh mask cart