Sakti. सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि जो भी गौठान समितियाँ काम नहीं कर रही है उन्हें तत्काल भंग कर दें। उसकी जगह नई समितियाँ बनाएँ और उत्साही लोगों को सदस्य बनाएँ।मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को सख़्ती से निर्देशित किया है कि, जो भी प्लांट हैं उनके राख का समुचित निपटारा सुनिश्चित कराएँ। सीएम बघेल ने दिसंबर तक ख़राब सड़कों के मरम्मत कार्य पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सक्ती में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में पहुँचे थे सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित ज़िला सक्ती में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत पहुँचे थे। सीएम बघेल ने नए ज़िले के विकास तेज़ी से करने का संकल्प जताया। सीएम बघेल ने आश्वस्त किया है कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।सीएम बघेल इस दौरान नक्सली हमले में शहीद दीपक भारद्वाज के घर गए। मुख्यमंत्री बघेल ने पिहरीद हाईस्कूल का नाम शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर करने की घोषणा की।
गौठान और राखड़ पर सीएम बघेल की दो टूक
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी गौठानों में गोबर की ख़रीदी हो। कोई भी पंजीकृत किसान और पशुपालक गौठान के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। सीएम बघेल ने कहा
“गौठान योजना में जनभागीदारी जरुरी है।जो गौठान समितियाँ काम नहीं कर रही हैं। उन्हें भंग करें और उत्साही लोगों को सदस्य बना कर नई समिति गठित करें”
सीएम बघेल ने पॉवर प्लांट से निकले वाले फ़्लाई एश को लेकर निर्देशित किया है कि राख का समुचित निपटारा सुनिश्चित हो। सीएम बघेल ने कहा
“पॉवर प्लांट से निकलने वाले राख का समुचित निपटारा सुनिश्चित करें। राख खेत और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद नुक़सानदायक है।कलेक्टर प्लांट मालिकों की बैठक लेकर अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें।”