BHOPAL. सैर भी.. खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।
आज से दो दिवसीय एससीओ समिट
उज्बेकिस्तान में आज यानी 15 सितंबर से शुरू होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। यूक्रेन जंग छिड़ने के बाद दोनों की आमने-सामने की यह पहली बैठक होगी। इस दौरान रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, संयुक्त राष्ट्र और जी-20 देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 9वां दिन
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 9वां दिन है। भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक 100 किमी से ज्यादा का सफर तय कर लिया है। बुधवार को राहुल गांधी कोल्लम के चथन्नूर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने कोल्लम में छात्रों से बात की। बुधवार को केरल दौरे के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ गए। इस दौरान शिवगिरि मठ में राहुल ने संन्यासियों से मुलाकात की और संत नारायण गुरु के आगे शीश नवाया। केरल में भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन है। भारत जोड़ो यात्रा 19 दिन तक केरल में रहेगी।
MP विधानसभा में अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इसके अलावा जो विधेयक पेश किए जाएंगे उन पर भी चर्चा करने का समय तय किया गया। तो वहीं बुधवार को विधानसभा में पोषण आहार को लेकर जमकर हंगामा हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार को भी विधानसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ सकती है।
भोपाल में महिला अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी महिला कांग्रेस
मध्यप्रदेश में महिला अत्याचारों के विरोध में महिला कांग्रेस राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस की महिला नेता और पूर्व महापौर विभा पटेल का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसी के चलते गुरुवार को राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर महिला कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। दरअसल कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर लहसुन को लेकर प्रदर्शन किया था।
विराट कोहली की ICC टी-20 रैंकिंग में उछाल
एशिया कप में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फॉर्म में वापसी करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है। वे ICC टी-20 रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वानिंदु हसरंगा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर हैं।