SURAJPUR: गलत काम करते हुए पकड़ी गईं दो सगी बहनें, पुलिस के हत्थे चड़ीं तो बनाया परिवार की खराब स्थिति का बहाना

author-image
एडिट
New Update
SURAJPUR: गलत काम करते हुए पकड़ी गईं दो सगी बहनें, पुलिस के हत्थे चड़ीं तो बनाया परिवार की खराब स्थिति का बहाना

SURAJPUR: सुरजपुर की जयनगर पुलिस ने दो सगी बहनों को अवैध काम करते गिरफ्तार किया है। दोनों बहनें गांजे की तस्करी करते पकड़ी गई हैं। पुलिस ने उन्हें  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।



नशे से आजादी पखवाड़े में पकड़ी गई बहनें



पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार पूरे जिले में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी (NCB)  और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों सगी बहनों को पकड़ा। दोनों बहनें राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 पर ग्राम पंचायत महावीरपुर में पिलखा ढाबा के सामने बैग में गांजा लेकर बस से उतरीं। और, वहीं पकड़ी गई। 



जशपुर की रहने वाली हैं बहनें



पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के बागबहार सुकवासीपारा निवासी 27 वर्षीय अंजू पैकरा एवं 23 वर्षीय योगिता सगी बहनें हैं। दोनों बहनें गांजे से भरा बैग लेकर सूरजपुर जिले के महावीरपुर स्थित ढाबे के सामने बस से उतरीं थीं। इस दौरान मुखबिर की सूचना के बाद जयनगर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी कर तैयार थी।

जब महिला आरक्षकों से तलाशी कराई गई तब दोनों बहनों के बैग से 5-5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस को दोनों बहनों ने पूछताछ में बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते इस धंधे में आने की बात बताई। हालांकि इशसे पहले भी दोनों बहनें 2-3 बार सूरजपुर जिले में आकर गांजे की सप्लाई कर चुकीं हैं। 


Chhattisgarh News Surajpur News छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज surajpur police crime in surajpur Hemp Smuggling 2 sister arrested सूरजपुर क्राइम न्यूज