एक हफ्ते में सामने आए बच्चा चोरी के अब तक के मामले निराधार, सरगुजा पुलिस ने कहा- स्कूल टीचर और अभिभावक अलर्ट रहें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
एक हफ्ते में सामने आए बच्चा चोरी के अब तक के मामले निराधार, सरगुजा पुलिस ने कहा- स्कूल टीचर और अभिभावक अलर्ट रहें

AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में मिल रहे बच्चों के अपहरण की शिकायतों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। यही कारण है कि सरगुजा पुलिस अब अभिभावकों को अलर्ट रहने के साथ ही स्कूल के शिक्षकों को भी जागरुक रहने की सलाह दे रही है। इसके साथ ही पुलिस ने ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। दरअसल एक हफ्ते के भीतर सरगुजा पुलिस को आधा दर्जन के करीब ऐसी शिकायतें मिली थी जहां बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश संदिग्ध लोग कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने जब इसकी तस्दीक की तब सभी मामले निराधार पाए गए हैं।



मानसिक रूप से बीमार थी महिला



पुलिस ने इन सभी मामलों की सीसीटीवी जांच के साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच की है। इसके साथ ही सभी आरोप बिना किसी आधार के पाए गए। पुलिस का कहना है कि एक मामले में सीसीटीवी फुटेज आया था। इसमें महिला बच्चों को ले जाने की कोशिश कर रही थी। इस मामले में भी महिला मानसिक रूप से ग्रसित पाई गई। इसके इलाज के लिए उसे सेंदरी भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की शिकायतें आने के बाद लोग कानून को अपने हाथ में भी लेने की कोशिश कर रहे हैं जोकि गलत है। ऐसे में पुलिस ने अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों का ख्याल रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही साथ स्कूल के शिक्षकों को भी अभिभावकों के साथ ही छोटे बच्चों को छोड़ने की सलाह दी है।



अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी



पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाहों से शहर का माहौल खराब हो रहा है और लोग अपने हाथ में कानून को ले रहे हैं जोकि गलत है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की किसी भी आशंका पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस और डायल-112 को दें। इससे समय पर इसे रोका जा सके। अब तक मिली शिकायतों में पुलिस को जांच के उपरांत मामले झूठे ही मिले हैं। ऐसे में पुलिस का कहना है कि कोई भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और जो इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि अभिभावक बच्चों की जिम्मेदारी का ख्याल रखें और ऐसी अफवाहों से दूर रहें। पुलिस ने सभी मामलों की जांच के साथ ही इस तरह के अफवाह फैलाने वाले लोगों की तस्दीक भी की है और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


CG News छत्तीसगढ़ की खबरें child theft cases in cg Surguja police alert school teachers and parents be alert Action taken against those spreading rumors छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी के केस सरगुजा पुलिस ने दी चेतावनी स्कूल टीचर और अभिभावक अलर्ट रहें अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई