New Update
Raipur। राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित एक आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले 14 वर्षीय किशोर को मंकी पॉक्स के संदिग्ध मरीज़ के रुप में स्थानीय मेडिकल कॉलेज में आईसोलेट किया गया है।प्रारंभिक परीक्षण के बाद चिकित्सकों का अभिमत है कि, उसे मंकी पॉक्स नहीं है, फिर भी अंतिम निर्णय के लिए सैंपल पुणे भेज दिए गए हैं।
आश्रम सील, दवा छिड़काव किया गया
जिस आश्रम में किशोर रहकर पढ़ाई करता है, वह फ़िलहाल सील कर दिया गया है, और दवा का छिड़काव किया गया है। किशोर के साथ रहने वाले अन्य किशोरों का भी परीक्षण किया गया है। एहतियातन उनके सैंपल भी पुणे भेजे जाने की सूचना है।