मुखबिरी के शक में माओवादियों ने बीजापुर में युवक का गला रेता, हत्या के बाद गांव के नजदीक शव फेंककर जंगल में भागे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मुखबिरी के शक में माओवादियों ने बीजापुर में युवक का गला रेता, हत्या के बाद गांव के नजदीक शव फेंककर जंगल में भागे

BIJAPUR. जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार 24 सितंबर को माओवादियों (Maoists) ने दिन दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या करने के बाद माओवादी जंगल की तरफ भाग गए। माओवादियों को युवक पर पुलिस मुखबिरी (Police informer) करने का शक था। इसी के चलते युवक की हत्या कर माओवादी जंगल की तरफ भाग गए। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सुरक्षाबलों को तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhatishgarh) के बीजापुर जिले (District Bijapur) के फरसेगढ़ इलाके में रहने वाला राकेश गोटा कुछ काम से शनिवार को गांव से बाहर गया था। इस दौरान मौका पाकर करीब 8-10 माओवादियों ने युवक की घेराबंदी कर ली। साथ ही धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद माओवादी युवक के शव को गांव तक उठाकर लाए और गांव के नजदीक फेंक कर भाग गए। सड़क पर शव देखने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।



मुखबिरी के शक में हत्या



बताया जाता है कि माओवादियों को युवक पर शक था। दल के सदस्यों को शक था कि वह युवक उनकी पुलिस से मुखबिरी करता है। इसलिए युवक पर नजर रखी जा रही थी। शनिवार को जैसे ही वह गांव से बाहर निकला, उसकी घेराबंदी कर माओवादियों ने अपने मंसूबों को अंजाम दे दिया। युवक की साइकिल और शव सड़क किनारे ही पड़ा मिला। 


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Bijapur News बीजापुर न्यूज Youth murdered on suspicion of informer Maoists fled in forest after killing मुखबिरी के शक में युवक की हत्या हत्या कर जंगल में भागे माओवादी