टी-20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) के आखिरी मैच में इंडिया ने नामीबिया (India vs Namibia) को 9 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया ने 133 रन का टारगेट खड़ा किया था। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित (Rohit sharma) और राहुल की हाफ सेंचुरी की बदौलत 9 विकेट से मैच जीत लिया है। लोकेश राहुल ने 36 गेंद में 54* रन का पारी खेली। जबकि रोहित शर्मा ने 37 गेंद पर 56 रन बनाए। फ्रायलिंक ने रोहित को पवेलियन भेजा। इसके अलावा सुर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 25 रन बनाए। इस जीत के साथ ही कोहली-शास्त्री युग की अंत हो गया है। टी-20 के कप्तान के तौर पर कोहली (Virat Kohli) का ये आखिरी मैच थी। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का भी यह आखिरी मैच था। उनकी जगह राहुल द्रविड (Rahul Dravid) टीम के हेड कोच होंगे।
50 के अंदर 4 खिलाड़ी पवेलियन लौटे
India sign off from the #T20WorldCup in style ? #INDvNAM | https://t.co/ICh1BVKEFJ pic.twitter.com/7Qg7J38ppW
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2021
पहले बैटिंग के लिए उतरी नामीबिया की शुरुआत काफी तेज हुई और स्टीफन बार्ड (21) ने माइकल वैन लिंगेन (14) के साथ 33 रन जोड़े। हालांकि पांचवें ओवर में लिंगेन के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी लड़खड़ा गई। छठे ओवर में 35 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स (0) और आठवें ओवर में 39 के स्कोर पर स्टीफन बार्ड आउट हुए। 10वें ओवर में 47 के स्कोर पर यान निकोल लोफ्टी-ईटोन भी 5 रन बनाकर चलते बने। उसी ओवर में नामीबिया ने 50 का आंकड़ा पार किया। 13वें ओवर में 72 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (12), 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर जेजे स्मिट (9) और 16वें ओवर में 94 के स्कोर पर जेन ग्रीन (0) आउट हुए।
17वें ओवर में नामीबिया ने 100 का आंकड़ा पार किया। डेविड विसे ने 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 117 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। रुबेन ट्रंपलमान ने 6 गेंदों में 13 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 130 के पार पहुंचाया। यान फ्राईलिंक 15 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।
? set!
India will chase down a score of 133 for a victory ✌️
Can Namibia defend this?#T20WorldCup | #INDvNAM | https://t.co/ICh1BVKEFJ pic.twitter.com/U61m2kLFCl
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2021