शेयर मार्केट में पैसे डबल का लालच देकर मुंबई के दो भाइयों ने बिलासपुर के व्यापारी से ठगे साढ़े 17 लाख, दोनों गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
शेयर मार्केट में पैसे डबल का लालच देकर मुंबई के दो भाइयों ने बिलासपुर के व्यापारी से ठगे साढ़े 17 लाख, दोनों गिरफ्तार

BILASPUR. शहर के एक व्यापारी से साढ़े 17 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मुंबई के मुलुंड में रहने वाले दो भाइयों ने उनसे शेयर मार्केट पैसे डबल करने का झांसा देकर यह रकम हासिल की थी। बाद में मुकर गए तो व्यापारी को ठगी का पता चला। अब पुलिस ने मुंबई जाकर दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।



मुंबई में हुई थी आरोपी और व्यापारी की मुलाकात



व्यापारी प्रतीक दामा शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि पांच साल पहले से वह पढ़ाई करने के लिए मुंबई में रह रहा था। वहीं रहते हुए उसकी पहचान निमेश ठक्कर पिता अशोक ठक्कर (30 वर्ष) और उसका भाई रौनक ठक्कर न्यू माताजी बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर मुलुंड थाना मुलुंड से हुई थी। पढ़ाई पूरी कर वह अपने घर बिलासपुर आ गया। इस बीच अशोक और रौनक से बीच-बीच में उसकी बातचीत होती थी।



शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए 



इस बीच दोनों भाइयों ने प्रतीक को झांसे में लेकर बताया कि वे शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, जिससे पैसा कुछ ही दिनों में डबल हो जाता है। वह भी यदि पैसे देता है तो उसे भी फायदा मिलेगा। प्रतीक उनकी बातों में आ गया और दोनों भाइयों के बताए अनुसार उनके अलग-अलग खातों में 17 लाख 58 हजार रुपये किस्तों में जमा करा दिए। कुछ समय तक वे भरोसे में लेकर प्रतीक से कहते रहे कि जल्द ही पैसा डबल मिल जाएगा। लेकिन, बाद में वे पैसे लेने की बात से ही मुकर गए और लौटाने की बात भी टालने लगे। तब प्रतीक को ठगी का शिकार होने का अंदाजा हुआ। उसने सिटी कोतवाली थाने में जाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। फिर मुंबई निवासी दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने भी मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और उनके निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई।



मुंबई में पुलिस को जमकर छकाया, फिर आए पकड़ में



थाना प्रभारी भारती मरकाम के अनुसार, पुलिस की टीम जब तक मुंबई पहुंचती, इसकी भनक दोनों आरोपी भाइयों को लग गई थी। वे बार-बार ठिकाना बदलते रहे। पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस करते रहे। अंत में छह दिनों तक मुंबई में ही रुककर साइबर सेल की मदद से उनका लोकेशन ट्रेस किया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया। दोनों को यहां कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 


cheated by pretending to share market cheated money on pretext of share market Fraud of rupees in Bilaspur पैसे डबल का लालच देकर व्यापारी से ठगी शेयर मार्केट का झासा देकर ठगी शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए बिलासपुर में रुपए की धोखाधड़ी cheated trader by luring double money