Surajpur।कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खनिज विभाग, उद्योग विभाग एवं श्रम विभाग के कार्यों की संयुक्त समीक्षा करते हुए अधिकारियाें और कर्मचारियाें से सवाल किया कि रेत एवं खनिजों के अवैध परिवहन, अवैध खनन करने वाले वाहन चालक के स्थान पर वाहन मालिक पर कार्यवाही क्याें नही होती।यदि सीधे मालिक पर कार्यवाही होने लगेगी तो इस गोरखधंधे पर प्रभावी लगाम लगेगी। इन मालिकों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।
जिले में रेत कोयले के अवैध उत्खनन की हैं शिकायतें
सूरजपुर जिले में एसईसीएल की कोयला खदानें हैं और उसके साथ साथ इस इलाके में यह शिकायतें आती हैं कि, अवैध कोयला उत्खनन,अवैध रेत उत्खनन और परिवहन होता है। रेत उत्खनन को लेकर हालिया दिनाें रफ्तार इस कदर बढी है कि, नदियों से रेत गायब होने लगी है, जाहिर है इस तरीके से नदी के जलस्तर समेत कई और नुकसान आने वाले समय में सामने आ सकते हैं। अब तक इस मसले को लेकर की जाने वाली विभागीय कार्यवाही परिवहन करने वाले वाहन चालकों पर केंद्रित होकर रह जाती हैं,जिससे इस अवैध उत्खनन को संचालित करने वाले सुरक्षित रहते हैं,और उनका काम कुछ दिन रूककर फिर बदस्तूर जारी हो जाता है।
इस विषय को समझते हुए सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा ने अब यह निर्देशित किया है कि,प्रभावी नियंत्रण के लिए अब मालिकों पर कार्यवाही करो ना कि,ड्रायवरों पर।