Raipur।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुटकी बजाते ही नक्सलवाद ख़त्म हो जाएगा बस यहाँ की सरकार ( छत्तीसगढ़ की सरकार ) बदल दो के जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया है कि, पाँच साल पूरा मौक़ा था केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार थी, तब उस समय ये
चुटकी क्यों नहीं बजाई गई।
क्या कहा था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते 27 अगस्त को राजधानी स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में मोदी@20 किताब पर आधारित संवाद कार्यक्रम में मंच से नक्सलवाद के आँकड़ो को बताते हुए दावा किया था कि, माओवाद तेज़ी से सिमट रहा है। मंत्री अमित शाह ने कहा था
“वामपंथ की धज्जियाँ उड़ रही हैं, ये कुछ ज़िलों में सिमट कर रह गया है, छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो यहाँ से भी चुटकी में चला जाएगा”
CM बघेल का सवाल- तब चुटकी क्यों नहीं बजाई आपने ?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो यहाँ से भी चुटकी में नक्सलवाद चला जाएगा के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी के राज्य (छत्तीसगढ़) और केंद्र दोनों जगहों पर पाँच साल सरकारें रहने का ज़िक्र करते हुए सवाल किया कि, ये चुटकी तब क्यों नहीं बजी, जिस चुटकी के बजाते ही नक्सलवाद अब चला जाएगा की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा
“पंद्रह साल उनको अवसर मिला,पाँच साल केंद्र और राज्य दोनों में सरकारें थीं।तब नक्सलवाद चरम पर था।और वहीं समय है जब झीरम घाटी की घटना घटी,हमारे नेता भी शहीद हुए, जवान भी शहीद हुए।आम नागरिक मारे गए। जन धन की हानि हुई।आज हमारी जो नीति है,जिसमें विश्वास विकास और सुरक्षा इस नीति को लेकर चले हैं।नक्सलवाद बहुत पीछे हट गया है,और चुटकी मार के,चुटकी बजाते ही ख़त्म कर देने का तो पाँच साल पूरा मौक़ा मिला था, केंद्र राज्य में। उस समय चुटकी आपने क्यों नहीं बजाई ?”