CM हाउस में तीजा पोरा की धूम, शिव,नंदी और चुंकिया पोरा की पूजा,CM बघेल ने गाया गीत और थिरके भी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM हाउस में तीजा पोरा की धूम, शिव,नंदी और चुंकिया पोरा की पूजा,CM बघेल ने गाया गीत और थिरके भी

Raipur। पारंपरिक तीजा पोला त्यौहार की धूम मुख्यमंत्री निवास में रही। खेती किसानी के प्रतीक पोला त्यौहार के आयोजक के रुप में मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश में सजाया गया था। पारंपरिक सजावट में तीन द्वार बनाए गए। मुख्य द्वार को नंदी से सजाया गया,यहीं पर बैलगाड़ी, रईचुल,पारंपरिक बर्तन,रंगीन मटके और टोकनी भी रखी गई। ग्रामीण परिवेश को दिखाते मिट्टी का घर बनाया गया था।



सीएम बघेल ने गाया भी और थिरके भी

 इस मौक़े पर तीज मनाने आई महिलाओं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं।स्थानीय कलाकार और नर्तक दल की प्रस्तुति के बीच रंगारंग माहौल में सीएम बघेल ने भी ए चना के दार राजा और ए रायपुर वाले भाटो के गीतों को ना केवल गुनगुनाया बल्कि थिरके भी।





publive-image




CM Baghel सीएम बघेल teeja छत्तीसगढ़ chhatisgarh Raipur थिरके सीएम बघेल ने गाया गीत तीजा पोरा मुख्यमंत्री निवास sang song and dance festivel cm house pora