मां पिता की हत्या कर घर में दफ़नाने वाले किशोर ने की ख़ुदकुशी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
मां पिता की हत्या कर घर में दफ़नाने वाले किशोर ने की ख़ुदकुशी

Bilaspur। अपने माता-पिता की हत्या कर शव को घर में ही दफ़ना देने वाले  17 साल के किशोर का मानसिक रुग्णालय चिकित्सालय सेंदरी के बाथरूम में फंदे पर लटकते हालत में मिले शव को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। किशोर को सरगुजा संप्रेक्षण गृह से मानसिक चिकित्सालय सेंदरी लाया गया था,सरगुजा के उदयपुर इलाक़े में किशोर ने बीते तीन मार्च को माता-पिता की हत्या कर घर पर ही शव को दफना दिया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा गया था। इसके बाद से वह लगातार सदमे में था।  





अपराध बाेध से क्षुब्ध और आत्मघाती हो गया था किशाेर



  किशोर को लेकर यह सूचना है कि वह संप्रेक्षण गृह में कई बार उग्र हो जाता था, कई बार वह खुद को भी घायल करता था। ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपराध बोध से बेहद क्षुब्ध और दुखी था।हिंसक और आत्मघाती रवैये की वजह से उसका करीब 15 दिन तक अंबिकापुर के जिला अस्पताल में भी इलाज चला, बीते सात मई को सेंदरी स्थित मानसिक चिकित्सालय में  फिर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 27 मई को उसका शव बाथरूम में फंदे पर लटकता मिला।


sendri mental hospital murderer mother father Bilaspur सरगुजा teenager Surguja आत्महत्या सेंदरी मानसिक अस्पताला बिलासपुर माता पिता की हत्या करने वाला किशाेर उदयपुर Chhattisgarh किशाेर