New Update
/sootr/media/post_banners/6bd30735c01f4a52abb2bdefec58babe49caaba9b696e285531bc83a0bcdb181.jpeg)
Raipur।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री बघेल की सरकार को भ्रष्ट सरकार निरुपित करते हुए कहा है कि, भूपेश बघेल सरकार के जाने का समय आ चुका है। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर में आज होने वाले सीएम घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व करने पहुँचे हैं।
Advertisment
CM बघेल को कहा सामान पैक करिए और घर ख़ाली करिए
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल को लेकर कहा
“भूपेश जी,YOUR TIME IS UP,PACK YOUR BAGS AND LEAVE YOUR HOUSE”
अंग्रेज़ी में कहीं गई इस बात के मायने यह हैं कि, भूपेश जी आपका समय पूरा हो चुका है। बैग बांध लीजिए और घर ख़ाली कर दीजिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us