RAIPUR: BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का CM बघेल पर निशाना- आपका समय खत्म, अपना बैग बांधिए और घर से निकलिए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का CM बघेल पर निशाना- आपका समय खत्म, अपना बैग बांधिए और घर से निकलिए

Raipur।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री बघेल की सरकार को भ्रष्ट सरकार निरुपित करते हुए कहा है कि, भूपेश बघेल सरकार के जाने का समय आ चुका है। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर में आज होने वाले सीएम घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व करने पहुँचे हैं।



CM बघेल को कहा सामान पैक करिए और घर ख़ाली करिए




भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल को लेकर कहा




“भूपेश जी,YOUR TIME IS UP,PACK YOUR BAGS AND LEAVE YOUR HOUSE”




  अंग्रेज़ी में कहीं गई इस बात के मायने यह हैं कि, भूपेश जी आपका समय पूरा हो चुका है। बैग बांध लीजिए और घर ख़ाली कर दीजिए।


CM Baghel सामान बांधो घर ख़ाली करो सीएम बघेल समय समाप्त protest भ्रष्ट सरकार Raipur News time up leave your house छत्तीसगढ़ Tejaswi surya bjym president रायपुर भाजयुमो तेजस्वी सूर्या chhatisgarh gherav