Durg-Bhilai। परिचित को दिए रुपए वापस नहीं मिले तो महिला थाने पहुँची, वहाँ शिकायत दर्ज कराने अपनी बारी का जब इंतज़ार कर रही थी तो दो आरक्षकों ने उससे मसला पूछा और आश्वासन दिया कि, वे पैसा दिलवा देंगे, लेकिन दस प्रतिशत लेंगे।आरक्षकों ने बकाया साढ़े सात लाख में से साढ़े तीन लाख लौटाकर दस प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत का दबाव बनाना शुरू किया,परेशान महिला ने रिश्वत देते और बकाये के तक़ादे का वीडियो बनाकर एसपी को सौंप दिया। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
सस्पेंड भी और विभागीय जाँच भी
मामला पंचशील नगर निवासी जुमरातन बेगम का है, उसका पैसा इक़बाल रसूल नहीं लौटा रहा था। यह राशि साढ़े सात लाख रुपए थी। महिला थाने शिकायत करने गई, वहाँ आरक्षक विजय सिंह और कृष्णा सिंह ने उसे कहा कि, थाना चक्कर करोगी तो पैसे नहीं मिलेंगे,हम पैसा दिलवा देते हैं। महिला से दोनों आरक्षकों ने वसुल करने पर दस फ़ीसदी लेने की बात कही, लेकिन फिर आरक्षकों ने बकाया साढ़े सात लाख की जगह साढ़े छ लाख लेने का एग्रीमेंट बनाया, और तीन लाख पचास हज़ार देकर महिला से दस फ़ीसदी माँगने लगे। महिला ने रिकॉर्डिंग कर वीडियो कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव को सौंप दिया। रिकॉर्डिंग में पैसे लेते दिखते आरक्षक और बकाए का तगादा करते भी दिख रहे हैं। एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड करते हुए विभागीय जाँच की कार्यवाही भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।