इसलिए अनंत चतुर्दशी को होता है गणेश विसर्जन..!

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इसलिए अनंत चतुर्दशी को होता है गणेश विसर्जन..!

जयराम शुक्ल. महाभारत समाप्ति के बाद वेदव्यास जी ने उस पर केंद्रित कथा की रचना करने की सोची। समग्र वृत्तांत उनके मस्तिष्क में था, परंतु वे उसे लिखने में असमर्थ थे। तब महर्षि वेदव्यास जी ने परम पिता ब्रह्मा जी का ध्यान किया। ब्रह्मा जी ने उन्हें दर्शन दिए तब वेदव्यास जी ने ब्रह्मा जी को कहा- हे परम पिता, मैं महाभारत कथा रचना चाहता हूं; मैं इसको लिखने में असमर्थ हूं। कृपया आप इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें।





ब्रह्मा बोले-बुद्धि के देवता गणेश करेंगे सहायता





ब्रह्मा जी ने उत्तर दिया तुम गणेश जी से विनय करो वे विद्या बुद्धि के देवता हैं वे ही तुम्हारी सहायता करेंगे। तब वेदव्यास जी ने गणेश जी का ध्यान किया गणेश जी ने प्रसन्न होकर दर्शन दिए। वेदव्यास जी ने कहा- हे प्रभु मैं आपके दर्शन पाकर धन्य हुआ। गणेश जी बोले-मैं तुम्हारी भक्ति भाव से अति प्रसन्न हूं, कहो क्या समस्या है? वेदव्यास जी ने कहा-भगवन मेरे मन और मस्तिष्क में एक कथा ने जन्म लिया है जिसे मैं महाभारत का नाम देना चाहता हूं। मैं इसे लिखित रूप देने में समर्थ नहीं हूं। आप महाभारत कथा लिखकर मेरी समस्या को दूर कीजिए।





सशर्त महाभारत लिखने को तैयार हुए गणेश





भगवान श्री गणेश जी ने कुछ समय सोचा और कहा- ठीक है मैं महाभारत कथा लिखने के लिए तैयार हूं, परंतु मेरी एक शर्त है कि आपको एक पल भी बिना रुके बोलना होगा। वेदव्यास जी ने कहा-ठीक है प्रभु लेकिन आपको भी मेरे बोले हुए सभी श्लोक को ध्यान से समझकर लिखना होगा। श्री गणेश जी ने कहा-ठीक है ऐसा ही होगा।





10 दिन तक बिना कुछ खाए निरंतर लिखते रहे गणेश





महर्षि वेदव्यास जी और श्री गणेश जी ने महाभारत कथा बोलना और लिखना प्रारंभ किया। वेदव्यास जी जो श्लोक बोल रहे थे गणेश जी उन्हें जल्दी-जल्दी समझकर लिख रहे थे। वेदव्यास जी ने सोचा की गणेश जी श्लोक को जल्दी-जल्दी समझकर लिख रहे हैं। तब वेदव्यास जी ने कठिन श्लोक बोलना प्रारंभ किया जिन्हें गणेश जी को समझने में कुछ समय लगता है फिर वो लिखते हैं जिससे वेद व्यास जी को कुछ समय मिल जाता दूसरे श्लोक बोलने के लिए। महाभारत काव्य इतना बड़ा था कि महर्षि वेदव्यास जी बोलते रहे और गणेश जी 10 दिन तक बिना कुछ खाए, बिना रुके निरंतर लिखते रहे।





महाभारत कथा पूर्ण होने पर बढ़ चुका था गणेश जी के शरीर का ताप





दसवें दिन जब महर्षि वेदव्यास जी ने महाभारत कथा पूर्ण होने के बाद आंखें खोलीं तो गणेश जी के शरीर का ताप बहुत अधिक बढ़ चुका था। ये देखकर महर्षि वेदव्यास जी ने गणेश जी को गीली मिट्टी का लेप लगाया लेप लगाने के बाद भी गणेश जी के शरीर का ताप कम नहीं हुआ तो उन्होंने एक जल से भरे बड़े पात्र में गणेश जी को बैठाया तब श्री गणेश जी के शरीर का ताप कम हुआ।





इसलिए अनंत चतुर्दशी को होता है गणेश विसर्जन





जिस दिन वेद व्यास जी गणेश जी को लेने गए थे, उस दिन भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी थी और जिस दिन महाभारत कथा को पूर्ण हुई उस दिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी थी। अतः तब से हम भगवान श्री गणेश जी को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक बैठाते हैं। इस बीच गणेश जी की पूजा और सेवा करते हैं और हम चतुर्दशी के दिन  भगवान श्री गणेश जी को जल में प्रवाहित करते हैं।





( पौराणिक कथाओं के अनुसार )



महर्षि वेदव्यास और भगवान गणेश गणेश विसर्जन महाभारत लिखने की कहानी Ganesh Visarjan अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन story of writing mahabharat Ganesh Visarjan on Anant Chaturdashi