New Update
Beejapur।नक्सली सर्चिंग के बाद कैंप वापस लौट रहा जवान बरसाती नाले के प्रवाह में बह गया, जिसका शव क़रीब आठ घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। CRPF के कोबरा बटालियन में सूरज नाम का यह आरक्षक साथियों के साथ नक्सली सर्चिंग कर मुकुर कैंप लौट रहा था।मुकुर कैंप से क़रीब एक किलोमीटर पहले की घटना बताई जा रही है।
बरसाती नाले में तेज प्रवाह
कोबरा 210 बटालियन के जवान तर्रेम से नक्सली सर्चिंग के लिए रात क़रीब दस बजे निकले थे। इन जवानों को सर्चिंग समाप्त कर मुकुर कैंप पहुँचना था। मुकुर कैंप से क़रीब एक किलोमीटर पहले सुबह साढ़े सात बजे पेंटावागू बरसाती नाले में बारिश की वजह से तेज प्रवाह था, जवान उसी में बह गया।