BASTAR: रॉंग साइड आ रही बस ने कार को मारी ठोकर, कार सवार 4 की मौक़े पर जबकि 1 की अस्पताल में मौत,

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BASTAR: रॉंग साइड आ रही बस ने कार को मारी ठोकर, कार सवार 4 की मौक़े पर जबकि 1 की अस्पताल में मौत,

Bastar। विपरीत दिशाओं से आ रहे बस और कार के बीच जगदलपुर से लगे मेटावाड़ा में भिड़ंत हो गई।सुबह क़रीब चार बजे हुए इस हादसे को लेकर बताया गया है कि, बस रॉंग साईड से बेहद तेज रफ़्तार में आ रही थी, मोड़ पर बस ने सही साईड में चल रही कार को सीधी ठोकर मार दी। माना जा रहा है कि बस की रफ़्तार इतनी तेज थी कि मोड़ पर कार सवारों को बचने का कोई मौक़ा ही नहीं मिला।



कार के परखच्चे उड़े, दो शव के लिए कार को काटना पड़ा

 बेहद तेज गति से आ रही पायल बस की ठोकर से कार में सवार पाँच युवाओं में से चार की मौक़े पर मौत हो गई जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए।दो मृतकों के शव को निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी।


Bastar News jagadalpur bus accident 5 died car छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज chhatisgarh रॉंग साईड से बस ने कार को मारी ठोकर पाँच की मौत बस कार भिड़ंत