RAIPUR: मानसून का पहला महीना पार, प्रदेश के कई इलाक़ों में बारिश का इंतज़ार, CM बघेल ने भी जताई चिंता

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: मानसून का पहला महीना पार, प्रदेश के कई इलाक़ों में बारिश का इंतज़ार, CM बघेल ने भी जताई चिंता

Raipur। छत्तीसगढ़ में मानसून को आए क़रीब बीस दिन का समय हो चुका है, लेकिन अब तक प्रदेश के कई इलाक़ों में बरसात का इंतज़ार है। बीते साल के मुक़ाबले प्रदेश में औसतन 117.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि औसतन 160 मिलीमीटर बारिश होनी थी।इनमें भी राज्य के ज़िलेवार आँकड़ों को देखें तो स्थिति की गंभीरता और बेहतर समझ आती है।



केवल सात ज़िले जहां बेहतर बारिश, शेष में हाल गड़बड़

 छत्तीसगढ़ में मानसून किस कदर रुठा है उसे समझने के लिए सिर्फ़ इतना समझिए कि केवल सात ज़िले हैं जहां बेहतर बारिश हुई है।इनमें बालोद, बलौदा बाज़ार,बिलासपुर,जांजगीर,कबीरधाम,कोरबा और मुंगेली शामिल है। जबकि सरगुजा,रायपुर,कोंडागांव,कांकेर,कोंडागांव,जशपुर,दुर्ग और बलरामपुर वे ज़िले हैं जहां बरसात सबसे कम हुई है।



सीएम बघेल ने भी जताई चिंता

  मौसम की बेरुख़ी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी चिंतित किया है। सीएम बघेल ने कहा है

“यह हम सबके लिए चिंता का विषय है, मौसम की बेरुख़ी परेशानी है, कहीं पर किसानों ने काम शुरु किया है कई जगहों पर काम शुरु नहीं हो पाया है, हम सब चिंतित हैं”


Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Monsoon मानसून CM किसान परेशान सीएम बघेल over waiting for rain concern बेरुख़ी बरसात इंतज़ार चिंतित