SURGUJA: बच्ची के रोने से नींद में खलल, पिता ने थप्पड़ों से ली बिटिया की जान,बेटी के शव को नदी में फेंक गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
SURGUJA: बच्ची के रोने से नींद में खलल, पिता ने थप्पड़ों से ली बिटिया की जान,बेटी के शव को नदी में फेंक गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई

Surguja। ज़िले के मैनपाट ईलाके के केसरा पथरी में प्रमोद माँझी ने रात के समय बार बार रोने की वजह से नींद में ख़लल पड़ने से क्षुब्ध होकर तीन वर्षीय बिटिया की थप्पड़ों से मार मार कर हत्या कर दी। शव को माता पिता स्थानीय घुनघुट्टा नदी में फेंक थाने पहुँच गए और उन्होने रिपोर्ट लिखाई कि, उनकी तीन वर्षीया बेटी को रात के समय कोई उठा ले गया। विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि, बच्ची ग़ायब नहीं हुई बल्कि पिता ने हत्या की और माता पिता ने शव को नदी में फेंक दिया है। पुलिस ने आरोपी माता  पिता को गिरफ़्तार कर लिया है।



रोने से नींद में ख़लल पड़ रहा था

तीन वर्षीया बिटिया के पिता प्रमोद माँझी ने पुलिस को बताया है कि, घटना दिनांक 15-16 अगस्त की दरमियानी रात की है। बच्ची बार बार  रो रही थी, जिससे नींद में ख़लल पड़ रहा था। आक्रोशित होकर पिता प्रमोद ने थप्पड़ जड़ दिए जिससे बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के मर जाने पर पिता प्रमोद और माँ सुमित्रा ने शव को घुनघुट्टा नदी में फेंक दिया।पुलिस ने नदी के दोनों किनारों पर पता तलाशी की तो बच्ची का शव केसरा के दो मुहानी के पास नदी के किनारे झाड़ी में फँसा मिल गया।


slaps death girl’s crying kamleshwarpur thana Mainpat छत्तीसगढ़ सरगुजा रोने से नींद में ख़लल कमलेश्वरपुर थाना Surguja News chhatisgarh बेटी की हत्या father killed daughter पिता कातिल