Raipur।राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के कारकेट में शामिल सरकारी गाड़ी को सरकारी ड्राइवर देर शाम तब निकल कर गाँव की ओर रवाना हो गए जबकि मंत्री जय
सिंह गुजरात में कांग्रेस की चुनावी बैठक में शामिल होने गए थे, और मंत्री के निज सचिव निजी काम से बैंगलोर गए हुए थे। नेताम नाम के ड्राइवर साहब, वाहन लेकर निकले और CM बघेल के गाँव पाटन के पास तर्रा गाँव में दो युवकों को चपेट में ले बैठे। तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना के बाद गाड़ी समेत ड्रायवर फ़रार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
कोई जवाबदेह नहीं था बंगले में, ड्रायवर की मौज ज़िंदगी पर भारी पड़ी
बंगले में कोई प्रभावशाली जवाबदेह नहीं था। गुजरात चुनाव में गांधीनगर लोकसभा के प्रभारी बनाए गए मंत्री जय सिंह अग्रवाल गुजरात चुनाव के ऑब्ज़र्वर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की उपस्थिति में आयोजित बैठक में भाग लेने अहमदाबाद में थे। जबकि उनके निजी सचिव अमित पारिवारिक काम से बैंगलोर गए हुए थे। देर शाम सरकारी गाड़ी लेकर सरकारी ड्रायवर नेताम रवाना हो लिए और हादसा हो गया।
हादसे और युवक की मौत पर मंत्री जय सिंह ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने हादसे पर दुख जताया है। मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा
“घटना जिन परिस्थितियों में हुई,निश्चित तौर पर नहीं होनी थी। अब इसके पहले ड्रायवर ने कभी ऐसी हरकत की नहीं थी। बंगले में कोई भी प्रभावशाली था नहीं, और ड्रायवर चुपके से गाड़ी ले गया। मुझे युवक की मौत का दुख है, और घायल जल्द स्वस्थ्य हो मेरी यही कामना है।”