DURG-BHILAI: केंद्रीय जेल के असिस्टेंट जेलर के घर पर तड़के साढ़े तीन बजे हमला,जेल परिसर के भीतर मचाया बदमाशों ने मचाया बवाल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
DURG-BHILAI: केंद्रीय जेल के असिस्टेंट जेलर के घर पर तड़के साढ़े तीन बजे हमला,जेल परिसर के भीतर मचाया बदमाशों ने मचाया बवाल

Durg-Bhilai।केंद्रीय जेल कॉलोनी में असिस्टेंट जेलर अशोक साव के सरकारी आवास पर बदमाशों ने तड़के क़रीब साढ़े तीन बजे हमला कर जमकर बवाल काटा। बदमाशों ने तोड़फोड़ हल्ला हंगामा किया और इत्मिनान से रवाना हो गए। घटना की रिपोर्ट पद्मनाभपुर चौकी में दर्ज कराई गई है।





आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस

 केंद्रीय जेल कॉलोनी में हुई घटना को लेकर पुलिस पतासाजी में जुटी है, पुलिस को हालिया दिनों जेल से छूटे एक आदतन बदमाश पर शक है। मीडिया रिपोर्ट हैं कि बदमाशों ने दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की और पूरे घटनाक्रम के दौरान बदमाश यह कहते रहे कि, जिसे बुलाना है बुला लो, जान से मार देंगे किसी को नहीं छोड़ेंगे।





जेल परिसर की सुरक्षा पर सवाल

   इस घटना ने जेल परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। बदमाशों का समूह रात को जेल कॉलोनी के अंदर कैसे पहुँचा और जबकि बदमाश हंगामा कर रहे थे, तो सुरक्षा में तैनात लोग क्या कर रहे थे। पुलिस इस मसले पर भी जानकारी जुटा रही है।





सीएम बघेल का गृह ज़िला और गृहमंत्री का गृह क्षेत्र है दुर्ग

 दुर्ग ज़िला बेहद व्हीआईपी ज़िला है, मौजूदा सरकार के पाँच मंत्री इसी जिले से आते हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गृहक्षेत्र है तो सीएम बघेल का भी दुर्ग गृह ज़िला है।असिस्टेंट जेलर के घर पर हुई घटना ने विपक्ष को हमलावर होने का अवसर दे दिया है।


छत्तीसगढ़ पुलिस जांच में जुटी Durg-Bhilai police chhatisgarh दुर्ग भिलाई Central Jail investigation on jailer attacked jail premises असिस्टेंट जेलर जेल कॉलोनी बदमाशों का हंगामा सुरक्षा पर सवाल