महिला का ना केवल अंतिम संस्कार बल्कि सनातन परंपरानुरुप दशगात्र भी कराया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
महिला का ना केवल अंतिम संस्कार बल्कि सनातन परंपरानुरुप दशगात्र भी कराया

Raigarh। पुलिस अक्सर कर आलोचनाओं का शिकार होती है, लेकिन रायगढ़ पुलिस ने कुछ ऐसी पहल की है कि, तारीफ़ बरबस हो रही है।कोतरा रोड निवासी चालीस वर्षीया महिला नर्मदा तिवारी की मौत बीमारी से बीते 19 मई को अस्पताल में हो गई थी।घर में नाबालिग बिटिया और बेटे के अलावा कोई नहीं था। अस्पताल में उस वक्त जबकि महिला की मौत हुई, किसी अन्य कारण से रायगढ़ पुलिस पहुँची थी। हालात देख पुलिस ने मृतका का अंतिम संस्कार कराया। कल सनातन संस्कृति अनुरुप आत्मा की शांति के लिए ब्राम्हण को बुलाकर पूजा कराने के बाद तेरहवीं संस्कार भी पूरे कराए।



बच्चों की होगी पढ़ाई, बालगृह भेजे गए

  रायगढ़ पुलिस ने दोनों बच्चों को बालगृह में रखवाया है। दोनों ही बच्चों की पढ़ाई और समुचित आवश्यक व्यवस्था भी की गई है।



निराश्रित बच्चों और वृद्धाश्रम को कराया भोजन

 तेरहवीं के संस्कार में रायगढ़ पुलिस ने दोनों बच्चों के ज़रिए निराश्रित बच्चों और उन बुजुर्गों को भोजन कराया जिन तक कोई पहुँचता नहीं है।बापू की कुटिया वृद्धा आश्रम के साथ नई उम्मीद में दिव्यांग बच्चों को भी दोनों बच्चों ने खाना खिलाया।






Sanatan tradition रायगढ़ छत्तीसगढ़ police सनातन परंपरा पुलिस बच्चाें की देखभाल महिला का संस्कार मानवीय चेहरा Raigarh Chhattisgarh human face