New Update
/sootr/media/post_banners/6e73b9b590aadf956a4a022508f879d7f7abefc2de3c9e3eb63edee1909598ba.jpeg)
Durg-Bhilai।ज़िला चिकित्सालय के जेल वार्ड में दो दिन पहले टीबी के उपचार के लिए लाया गया बंदी बीते रात फ़रार हो गया।घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, वहीं डयूटी में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
चोरी के मामले में था विचाराधीन कैदी
सोहन उर्फ़ बबुआ नाम का यह बंदी विचाराधीन क़ैदी था।बंदी को टीबी की शिकायत थी, बीते रात अस्पताल के शौचालय की खिड़की तोड़कर क़ैदी हथकड़ी समेत फ़रार हो गया।