/sootr/media/post_banners/48712e7dfa7b4aacd9d44ba02700ea076c5242e662c21fb56854c601d1a910e0.jpeg)
Raipur। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, इनका चिंतन शिविर इतना हो रहा है लेकिन इनका कोच ही भाग गया है। कोच याने पी के ने यह कह दिया है कि मैं कुछ सीखा नहीं सकता क्योंकि ये कुछ सीखना नहीं चाहते।प्रदेश में खाद की क़िल्लत पर डॉ रमन सिंह ने सीधे राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, राज्य सरकार किसानों को सोसायटी से उपलब्ध कराने के बजाय व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है।
कांग्रेस तो कई राज्यों में मुकाबले में नहीं
डॉ रमन सिंह ने कहा है कि कई राज्यों में तो कांग्रेस मुक़ाबले में ही नहीं है। क्षेत्रीय पार्टियों से अलग अलग राज्यों में अलग अलग जगह मुक़ाबला होता है, कांग्रेस उसमें बहुत पीछे है।डॉ रमन सिंह ने कहा
“अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रतिद्वंदी हैं कांग्रेस कांग्रेस कहीं ऐसा लगता नहीं है कि दूसरे स्थान पर भी पहुंच सके उत्तर प्रदेश में की हालत तीसरे चौथे पांचवें स्थान पर है बिहार में तीसरे चौथे नंबर पर है बड़े-बड़े राज्यों में उसका कोई अस्तित्व नहीं,पश्चिम बंगाल में वह चुनाव में पूरी तरीके से बाहर हो गए।बड़े राज्यों में यह स्थिति है कि कांग्रेस चौथे और पांचवें स्थान के लिए संघर्ष कर रही है आज वो नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनवा सकती,यह कांग्रेस की स्थिति है”
कांग्रेस चिंता करे कि,छत्तीसगढ़ में कोई योग्य क्यों नहीं
राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश से बाहर के लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने के मसले का ज़िक्र करते हुए डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर निशाना साधते हुए कहा
“कांग्रेस में छत्तीसगढ़ में योग्य व्यक्ति उपलब्ध नहीं होने की वजह से बाहर से आयातित व्यक्तियों को बुलाया जाता है,इनको यह चिंता करनी चाहिए कि योग्य व्यक्ति तैयार करें”